ETV Bharat / state

पार्वती नदी पर खातौली में बने पुल का काम पूरा, अब बारिश में नहीं टूटेगा कोटा श्योपुर का सम्पर्क - BRIDGE ON PARVATI RIVER

पार्वती नदी पर राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो गया है. इस पर शीघ्र ही यातायात शुरू करवाया जाएगा

Bridge on Parvati River
पार्वती नदी पर खातौली में बना पुल (ETV Bharat Koata)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 3:54 PM IST

इटावा (कोटा): राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन सुगम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पार्वती नदी पर पुलिया का निर्माण करवाया है. यह निर्माण पूरा हो चुका है. जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इसका लोकार्पण भी करवाएगी. इसके बाद आधिकारिक रूप से लोग यहां से निकाल सकते हैं. इस ब्रिज के बनने से इटावा खातौली इलाके के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी लाखों लोगों को राहत मिलेगी. पुल के निर्माण के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान का बारिश के सीजन में कनेक्शन नहीं कटेगा.

मध्यप्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप यंत्री स्वदेश जैन ने बताया कि खातौली ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. इसका लोकार्पण करवाया जाना है. यह श्योपुर कोटा इंटर स्टेट हाईवे पर बना है. पार्वती नदी पर पानी आ जाने के चलते कई बार आवागमन बारिश के सीजन में कई बार बंद रहता था. अब दोनों क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह ब्रिज सबमर्सिबल है और 530 मीटर लंबा है. इसकी ऊंचाई 97 मीटर के आसपास है. उसकी चौड़ाई 12 मीटर है. इसमें से 10.9 मीटर का कैरिज वे है. शेष में क्रश बैरियर बनाया गया है. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपए है. बता दें कि पार्वती नदी में पानी की आवक होने पर काफी ऊंचाई तक पानी जाता है. यह वर्तमान पुल पर करीब 20 फीट के आसपास तक पहुंच जाता है.

पढ़ें: पार्वती नदी में ऊफान, पुलिया पर चलने लगी पानी की चादर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सड़क संपर्क

हाई लेवल की जगह सबमर्सिबल में किया था परिवर्तित: मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2018 में खतौली ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी थी. वन विभाग की अनुमति के बाद यह ब्रिज निर्माण शुरू हुआ. इसमें थोड़ा समय लग गया था. शुरुआत में इसे हाई लेवल ब्रिज बनाया जाना था, लेकिन 2021 में भारी पानी पार्वती नदी की पुलिया से गुजरा था. ऐसे में इस ब्रिज का हाई फ्लड लेवल (एचएफएल) के आसपास पानी पहुंच गया था. जिसके बाद ही निर्णय लेते हुए इसे हाई लेवल की जगह सबमर्सिबल में परिवर्तित किया गया.

इटावा (कोटा): राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन सुगम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पार्वती नदी पर पुलिया का निर्माण करवाया है. यह निर्माण पूरा हो चुका है. जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इसका लोकार्पण भी करवाएगी. इसके बाद आधिकारिक रूप से लोग यहां से निकाल सकते हैं. इस ब्रिज के बनने से इटावा खातौली इलाके के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी लाखों लोगों को राहत मिलेगी. पुल के निर्माण के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान का बारिश के सीजन में कनेक्शन नहीं कटेगा.

मध्यप्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप यंत्री स्वदेश जैन ने बताया कि खातौली ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. इसका लोकार्पण करवाया जाना है. यह श्योपुर कोटा इंटर स्टेट हाईवे पर बना है. पार्वती नदी पर पानी आ जाने के चलते कई बार आवागमन बारिश के सीजन में कई बार बंद रहता था. अब दोनों क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह ब्रिज सबमर्सिबल है और 530 मीटर लंबा है. इसकी ऊंचाई 97 मीटर के आसपास है. उसकी चौड़ाई 12 मीटर है. इसमें से 10.9 मीटर का कैरिज वे है. शेष में क्रश बैरियर बनाया गया है. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपए है. बता दें कि पार्वती नदी में पानी की आवक होने पर काफी ऊंचाई तक पानी जाता है. यह वर्तमान पुल पर करीब 20 फीट के आसपास तक पहुंच जाता है.

पढ़ें: पार्वती नदी में ऊफान, पुलिया पर चलने लगी पानी की चादर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सड़क संपर्क

हाई लेवल की जगह सबमर्सिबल में किया था परिवर्तित: मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2018 में खतौली ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी थी. वन विभाग की अनुमति के बाद यह ब्रिज निर्माण शुरू हुआ. इसमें थोड़ा समय लग गया था. शुरुआत में इसे हाई लेवल ब्रिज बनाया जाना था, लेकिन 2021 में भारी पानी पार्वती नदी की पुलिया से गुजरा था. ऐसे में इस ब्रिज का हाई फ्लड लेवल (एचएफएल) के आसपास पानी पहुंच गया था. जिसके बाद ही निर्णय लेते हुए इसे हाई लेवल की जगह सबमर्सिबल में परिवर्तित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.