भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के चहल गांव के युवक का शव 26 घंटे बाद नदी से तलाश कर बाहर निकाल लिया गया है. युवक का शव घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला है. शव को पुलिस ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
युवक गुरुवार को मजदूरी के लिए बयाना जा रहा था. उसी समय नदी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ था. बयाना के चहल गांव का युवक विष्णु उर्फ भोला जाटव गुरुवार सुबह मजदूरी के लिए बयाना जाते समय नदी में बह गया था. कल से ही लगातार गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीण नदी में युवक की तलाश कर रहे थे. बयाना कोतवाली के एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 26 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे युवक का शव घटनास्थल से 5 किमी दूर ब्रह्मबाद की पुलिया के नीचे मिला.
पढ़ें: बजरी भरने गए युवक का 40 घंटे बाद मिला शव, बनास में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बह गया था
गौरतलब है कि करौली जिले के पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है, जिसकी वजह से बयाना क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बीते एक माह में बयाना क्षेत्र में नदी और जलाशय में डूबने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में लोगों को लगातार नदी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से लगातार डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं.