ETV Bharat / state

घर में मिला युवक का शव, लोगों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, वाहन पलटने की कोशिश - uproar after finding the dead body

भीलवाड़ा में एक युवक का शव घर में मिलने के बाद हत्या की आशंका के चलते ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गांव के बाजार बंद करवा दिए और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की भी की.

शव मिलने के बाद बवाल
शव मिलने के बाद बवाल (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 4:30 PM IST

घर में युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का हंगामा (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा : जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा गांव में अपने घर के कमरे में सो रहे 24 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आकोशित लोगों से समझाइश शुरू की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा.

मांडलगढ थाना प्रभारी चन्द्र प्रभात ने कहा कि सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. युवक का शव जिस कमरे में मिला उस कमरे में घास काटने वाली लोहे की दांतली मिली है. युवक की हत्या हुई या ये आत्महत्या है. इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कार में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, धरने पर बैठे - murder in car

ग्रामीणों ने किया हंगामा : थाना प्रभारी ने बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय हंसराज मीणा बीती रात खाना खाने के बाद घर मे अपने कमरे में सो गया था. सुबह जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब घरवालों ने कमरे में देखा, तो हंसराज लहुलुहान हालत में पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणो ने हंसराज की हत्या की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने परिजनों और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और आश्वासन दिया कि घटना की गहनता से जांच की जाएगी. अगर ये हत्या है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले मानपुरा गांव के बाजार बंद करवा दिए और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिस के वाहन को पलटने की कोशिश की गई गई. मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति हो पाएगी कि युवक की हत्या हुई है, या आत्महत्या है.

घर में युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का हंगामा (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा : जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा गांव में अपने घर के कमरे में सो रहे 24 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आकोशित लोगों से समझाइश शुरू की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा.

मांडलगढ थाना प्रभारी चन्द्र प्रभात ने कहा कि सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. युवक का शव जिस कमरे में मिला उस कमरे में घास काटने वाली लोहे की दांतली मिली है. युवक की हत्या हुई या ये आत्महत्या है. इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कार में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, धरने पर बैठे - murder in car

ग्रामीणों ने किया हंगामा : थाना प्रभारी ने बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय हंसराज मीणा बीती रात खाना खाने के बाद घर मे अपने कमरे में सो गया था. सुबह जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब घरवालों ने कमरे में देखा, तो हंसराज लहुलुहान हालत में पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणो ने हंसराज की हत्या की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने परिजनों और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और आश्वासन दिया कि घटना की गहनता से जांच की जाएगी. अगर ये हत्या है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले मानपुरा गांव के बाजार बंद करवा दिए और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. इस दौरान पुलिस के वाहन को पलटने की कोशिश की गई गई. मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति हो पाएगी कि युवक की हत्या हुई है, या आत्महत्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.