जयपुर. राजधानी के गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. टॉयलेट की सफाई के दौरान सफाईकर्मी को शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के मुताबिक जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. अस्पताल की ओपीडी के टॉयलेट में शव बरामद हुआ. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.
अटैक से मौत का अंदेशा : एसीपी के मुताबिक मृतक बनवारी जयपुर में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बीमार होने के कारण शुक्रवार सुबह गणगौरी अस्पताल में इलाज के लिए आया था. इसके बाद मृतक का शव ओपीडी के टॉयलेट में बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि साइलेंट अटैक के कारण बनवारी की मौत हुई है. हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.