ETV Bharat / state

गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - dead body found in toilet

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 3:06 PM IST

जयपुर के गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान लक्ष्मणगढ़ अलवर निवासी 40 वर्षीय बनवारी के रूप में हुई है, जो जयपुर में रहकर मजदूरी करता था.

अस्पताल के टॉयलेट में शव मिलने से फैली सनसनीBharat
Bharatअस्पताल के टॉयलेट में शव मिलने से फैली सनसनी (ETV Bharat File Photo)

जयपुर. राजधानी के गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. टॉयलेट की सफाई के दौरान सफाईकर्मी को शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के मुताबिक जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. अस्पताल की ओपीडी के टॉयलेट में शव बरामद हुआ. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव, स्टेशन पर फैली सनसनी - dead body of man found in Alwar

अटैक से मौत का अंदेशा : एसीपी के मुताबिक मृतक बनवारी जयपुर में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बीमार होने के कारण शुक्रवार सुबह गणगौरी अस्पताल में इलाज के लिए आया था. इसके बाद मृतक का शव ओपीडी के टॉयलेट में बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि साइलेंट अटैक के कारण बनवारी की मौत हुई है. हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी के गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. टॉयलेट की सफाई के दौरान सफाईकर्मी को शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के मुताबिक जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. अस्पताल की ओपीडी के टॉयलेट में शव बरामद हुआ. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव, स्टेशन पर फैली सनसनी - dead body of man found in Alwar

अटैक से मौत का अंदेशा : एसीपी के मुताबिक मृतक बनवारी जयपुर में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बीमार होने के कारण शुक्रवार सुबह गणगौरी अस्पताल में इलाज के लिए आया था. इसके बाद मृतक का शव ओपीडी के टॉयलेट में बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि साइलेंट अटैक के कारण बनवारी की मौत हुई है. हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.