बाड़मेर: शहर में गुरुवार को सर्किट हाउस रोड पर कंटीली झांडियों में एक नवजात कन्या का शव मिला. वहां से गुजर रहे लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर लिच्छाराम ने बताया कि शहर के सर्किट हाउस रोड पर बीएसएफ गेट के सामने रेलवे पटरियों के पास कंटीली झाड़ियां में गुरुवार दोपहर बाद एक नवजात शिशु का शव मिला. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस और अस्पताल से कार्मिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने नवजात के शव को बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: नवजात की खरीद-फरोख्त करने वाले दलालों का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार
राहगीर नरपत सिंह ने बताया कि वे इधर से गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर बीएसएफ गेट के सामने कंटीली झाड़ियां की ओर गई. तब वह नवजात शिशु दिखाई दिया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे अस्पताल कर्मचारी के अनुसार यह एक दिन की नवजात कन्या का शव है. सब इंस्पेक्टर लिच्छाराम ने बताया कि नवजात का शव यहां कौन छोड़कर गया है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.