चित्तौड़गढ़. संगम महादेव के पास गंभीरी नदी में आज एक प्रेमी युगल के शव तैरता हुआ मिला. एकाएक इस सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एनडीआरफ की टीम ने दोनों शवों को निकालकर मोर्चरी में पहुंचाया. मृतकों की शिनाख्त मीठा राम जी का खेड़ा निवासी 19 वर्षीय उदित मेहता और भोपतपुरा बड़ी सादड़ी हाल सेंती में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के रुप में की गई है.
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में सामना आया कि दोनों 29 जुलाई सुबह से अपने घर से लापता थे. उदित के परिजन तब से उसकी तलाश में जुटे थे, जबकि किशोरी की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. पता चला है कि सुबह कोई व्यक्ति अस्थि विसर्जन के लिए संगम महादेव गया, जहां गंभीरी नदी में शव तैरते देख उसके होश फाख्ता हो गए. उसने तत्काल मन्दिर प्रबंधन को घटना से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : चलते-चलते निढाल होकर बैठे युवक की मौत, CCTV फुटेज आया सामने - Body Found in Jodhpur
पुलिस उपाधीक्षक शहर तेज कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी मौके पर पहुंचे और उदित के परिजनों को बुलाया. दोनों ही लड़के-लड़की की शिनाख्त होने पर एनडीआरएफ की टीम शव को मोर्चरी ले गई. दोनों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे. प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पहले रंजना का परिवार भी मीठा राम जी का खेड़ा में ही रह रहा था, लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग को देखते हुए उसके पिता ने अपने परिवार को सेन्थी में शिफ्ट कर लिया. लड़की के परिजनों को भी पुलिस द्वारा सूचना देकर मोर्चरी पर आने को कहा गया.