बीकानेर: आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में देशव्यापी बंद के तहत बुधवार को बीकानेर में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. सुबह से ही बीकानेर में मुख्य बाजारों में बंद समर्थकों की टोलियां धूमती नजर आई. हालांकि, शहर के अंदरूनी भागों में बंद को लेकर कोई व्यापक असर नहीं देखा गया, जबकि मुख्य बाजारों में पूर्ण बंद रहा.
शहर के कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड, स्टेशन रोड, केईएम रोड रेलवे स्टेशन रोड जैसे मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए. शहर के अंदरूनी बाजार थोड़े बहुत बंद थे. मुख्य बाजार में बंद समर्थकों की टोलियां दुकानें बंद कराती नजर आई, जबकि अंदरूनी बाजारों में ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने सुरक्षा के तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: एससी एसटी वर्ग से जुड़े संगठनों ने बंद को लेकर एक दिन पहले अपनी तैयारी की और बुधवार को कोटगेट से केईएम रोड होते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां संगठनों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उधर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा. खुद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अपने अधिकारियों के साथ सिटी के राउंड पर रही. कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही.