ETV Bharat / state

रफ्तार के रोमांच के लिए तैयार आगरा : द आगरा ताज बाइक रैली का आयोजन आज, जानिए क्या रहेगा खास

ताज महोत्सव के अंतर्गत 19 फरवरी को आयोजित होने जा रही द आगरा ताज बाइक रैली (The Agra Taj Bike Rally) में रोमांच देखने को मिलेगा. बाइक रैली एक निजी कंपनी आयोजित करा रही है.

िे्प
ेुि्े्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 11:05 AM IST

आगरा : जिले में सोमवार की सुबह रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. ताज के साये से गुजरकर एक साथ 100 से अधिक बाइकर्स आगरा की सड़कों से होकर चंबल की धरती बाह पर निकलेंगे. आगरा ताज महोत्सव में एक खास इवेंट के तहत द आगरा ताज बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल, बाइक रैली से पूर्व ताजनगरी स्थित आगरा कैंप एंड रिसोर्ट में रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स को ट्रेनिंग दी गई. मोटर स्पोर्ट्स क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि द आगरा ताज बाइक रैली सातवीं बार हाेगी. 19 फरवरी को सुबह सात बजे फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी फ्लैग ऑफ करेंगे.

सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक : मोटर स्पोटर्स क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि, रैली का आयोजन फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार किया जा रहा है. इसमें टाइम, स्पीड और डिस्टेंस की थीम रखी गई है. सभी बाइकर्स को एक दिन पूर्व ही नियमों को लेकर जानकारी दी गई है. इसके साथ ही एप के माध्यम से उन्हें मार्ग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

बाइकर्स की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी साथ चलेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण होगा. ताज महोत्सव समिति के सचिव एवं ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ताज महोत्सव में बाइकर्स रैली का आयोजन युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है. रफ्तार को नियंत्रित रखते हुए तय समय दूरी को पूर्ण करते हुए सफर को सुरक्षित कैसे पूर्ण किया जाए ये संदेश रैली के माध्यम से मिलेगा. साथ ही देश दुनिया के बाइकर्स आगरा की धरती से जुड़ेंगे.

फतेहाबाद क्षेत्र में गूंजेगी धक-धक : द आगरा बाइक रैली फतेहाबाद क्षेत्र के बाह में अपना सफर पूर्ण करेगी. बाइकर्स को रैली से कुछ समय पूर्व रूट बताया जाएगा. मोबाइल पर एप के माध्यम से बाइकर्स मार्गदर्शित होंगे. रैली के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है जोकि ऑफ रोड और आन रोड होगा. इसमें कुछ हिस्सा दुर्गम भी होगा, जिसे सावधानी पूर्वक बाइकर्स को पार करना होगा. रैली 200 किमी की दूरी तय करेगी.

रफ्तार की दौड़ में महिला बाइकर्स भी आगे : बाइकिंग की दुनिया में रफ्तार के प्रति दीवानगी महिलाओं में भी कुछ कम नहीं है. हर क्षेत्र में अपने आप को साबित करने वाली महिलाएं बाइकिंग में भी स्वयं को साबित और स्थापित कर चुकी हैं. करीब 100 बाइकर्स के रजिस्ट्रेशन में 35 से 40 महिला बाइकर्स हैं. जो आगरा के साथ ही राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से आई हैं. इसके अलावा देशभर से बाइकर्स रैली में भाग ले रहे हैं. जो पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि से पहुंचे हैं.

मिलेगा 51 हजार का इनाम : द आगरा ताज बाइक रैली तीन श्रेणियों में हो रही है. इसमें महिला, पुरुष और युगल श्रेणी रखी गई है. तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वितरित होगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम में आगरा मोटर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक तरुण रावत, (डायरेक्टर संचार इवेंट), प्रवीन सिकरवार, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, दीपक सिंह, चेतन आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में 'मिशन शक्ति' की शुरुआत, CRPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली

यह भी पढ़ें : CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा, सेल्फी प्वांइट पर हुई Flagging Ceremony

आगरा : जिले में सोमवार की सुबह रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. ताज के साये से गुजरकर एक साथ 100 से अधिक बाइकर्स आगरा की सड़कों से होकर चंबल की धरती बाह पर निकलेंगे. आगरा ताज महोत्सव में एक खास इवेंट के तहत द आगरा ताज बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल, बाइक रैली से पूर्व ताजनगरी स्थित आगरा कैंप एंड रिसोर्ट में रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स को ट्रेनिंग दी गई. मोटर स्पोर्ट्स क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि द आगरा ताज बाइक रैली सातवीं बार हाेगी. 19 फरवरी को सुबह सात बजे फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी फ्लैग ऑफ करेंगे.

सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक : मोटर स्पोटर्स क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि, रैली का आयोजन फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार किया जा रहा है. इसमें टाइम, स्पीड और डिस्टेंस की थीम रखी गई है. सभी बाइकर्स को एक दिन पूर्व ही नियमों को लेकर जानकारी दी गई है. इसके साथ ही एप के माध्यम से उन्हें मार्ग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

बाइकर्स की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी साथ चलेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण होगा. ताज महोत्सव समिति के सचिव एवं ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ताज महोत्सव में बाइकर्स रैली का आयोजन युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है. रफ्तार को नियंत्रित रखते हुए तय समय दूरी को पूर्ण करते हुए सफर को सुरक्षित कैसे पूर्ण किया जाए ये संदेश रैली के माध्यम से मिलेगा. साथ ही देश दुनिया के बाइकर्स आगरा की धरती से जुड़ेंगे.

फतेहाबाद क्षेत्र में गूंजेगी धक-धक : द आगरा बाइक रैली फतेहाबाद क्षेत्र के बाह में अपना सफर पूर्ण करेगी. बाइकर्स को रैली से कुछ समय पूर्व रूट बताया जाएगा. मोबाइल पर एप के माध्यम से बाइकर्स मार्गदर्शित होंगे. रैली के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है जोकि ऑफ रोड और आन रोड होगा. इसमें कुछ हिस्सा दुर्गम भी होगा, जिसे सावधानी पूर्वक बाइकर्स को पार करना होगा. रैली 200 किमी की दूरी तय करेगी.

रफ्तार की दौड़ में महिला बाइकर्स भी आगे : बाइकिंग की दुनिया में रफ्तार के प्रति दीवानगी महिलाओं में भी कुछ कम नहीं है. हर क्षेत्र में अपने आप को साबित करने वाली महिलाएं बाइकिंग में भी स्वयं को साबित और स्थापित कर चुकी हैं. करीब 100 बाइकर्स के रजिस्ट्रेशन में 35 से 40 महिला बाइकर्स हैं. जो आगरा के साथ ही राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से आई हैं. इसके अलावा देशभर से बाइकर्स रैली में भाग ले रहे हैं. जो पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि से पहुंचे हैं.

मिलेगा 51 हजार का इनाम : द आगरा ताज बाइक रैली तीन श्रेणियों में हो रही है. इसमें महिला, पुरुष और युगल श्रेणी रखी गई है. तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वितरित होगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम में आगरा मोटर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक तरुण रावत, (डायरेक्टर संचार इवेंट), प्रवीन सिकरवार, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, दीपक सिंह, चेतन आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में 'मिशन शक्ति' की शुरुआत, CRPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली

यह भी पढ़ें : CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा, सेल्फी प्वांइट पर हुई Flagging Ceremony

Last Updated : Feb 19, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.