ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी ने की थाने में खुदकुशी - Rape Accused Dies By Suicide - RAPE ACCUSED DIES BY SUICIDE

फलोदी के देचू थाना में दुष्कर्म के आरोपी ने गुरुवार रात को खुदकुशी कर ली.

ETV BHARAT Phalodi
दुष्कर्म के आरोपी ने की थाने में खुदकुशी (ETV BHARAT Phalodi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2024, 1:43 PM IST

जोधपुर/फलोदी : फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के थाने में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. तहसीलदार गोंगाराम मीणा ने बताया कि उनको सुबह थाना अधिकारी ने मैसेज कर बताया था कि थाने में किसी आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद वो थाने पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. दरअसल, आरोपी ने गुरुवार देर रात को थाने में खुदकुशी कर ली थी, जिसका पता शुक्रवार अल सुबह चला. उसके बाद मौके पर अस्पताल से डॉ. हरलाल को बुलाया गया. वहीं, चिकित्सक ने जांच के बाद आरोपी को मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद चित शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत हुई है. खास बात यह है कि करीब 24 घंटे से थाने में रखे गए आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी तक नहीं बताई है. फिलहाल फलोदी एसपी राष्ट्रपति की यात्रा में सुरक्षा इंतजाम को देख रहे है. उनकी गौरमौजूदगी में अन्य कोई अधिकारी इस प्रकरण पर बात करने को तैयार नहीं है. डिप्टी शंकर लाल छाबा से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें - चूरू में नाबालिग से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी - Minor Rape Case

वहीं, देचू थाना अधिकारी दाऊद खान ने दो से तीन माह पहले नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के आरोप में युवक को उसके आवास से गुरुवार को उठाया था. उसके बाद थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ भी की थी. इधर, गुरुवार देर रात को आरोपी ने खुदकुशी कर ली.

ऐसे चला मामले का पता : नाबालिग मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को जांच के लिए उसे उम्मेद अस्पताल लाया था. ऐसे में पीड़िता ने लिखकर आरोपी का नाम बताया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से उठा लिया और थाने ले आई, जहां रात को उसने आत्महत्या कर ली.

जोधपुर/फलोदी : फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के थाने में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. तहसीलदार गोंगाराम मीणा ने बताया कि उनको सुबह थाना अधिकारी ने मैसेज कर बताया था कि थाने में किसी आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद वो थाने पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. दरअसल, आरोपी ने गुरुवार देर रात को थाने में खुदकुशी कर ली थी, जिसका पता शुक्रवार अल सुबह चला. उसके बाद मौके पर अस्पताल से डॉ. हरलाल को बुलाया गया. वहीं, चिकित्सक ने जांच के बाद आरोपी को मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद चित शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत हुई है. खास बात यह है कि करीब 24 घंटे से थाने में रखे गए आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी तक नहीं बताई है. फिलहाल फलोदी एसपी राष्ट्रपति की यात्रा में सुरक्षा इंतजाम को देख रहे है. उनकी गौरमौजूदगी में अन्य कोई अधिकारी इस प्रकरण पर बात करने को तैयार नहीं है. डिप्टी शंकर लाल छाबा से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें - चूरू में नाबालिग से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी - Minor Rape Case

वहीं, देचू थाना अधिकारी दाऊद खान ने दो से तीन माह पहले नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के आरोप में युवक को उसके आवास से गुरुवार को उठाया था. उसके बाद थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ भी की थी. इधर, गुरुवार देर रात को आरोपी ने खुदकुशी कर ली.

ऐसे चला मामले का पता : नाबालिग मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को जांच के लिए उसे उम्मेद अस्पताल लाया था. ऐसे में पीड़िता ने लिखकर आरोपी का नाम बताया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से उठा लिया और थाने ले आई, जहां रात को उसने आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.