अजमेर: पुष्कर थाने की स्पेशल टीम ने आठ वर्ष से फरार रामेश्वर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
अजमेर के एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि अक्टूबर 2016 में पुष्कर थाने में गीता देवी नाम की एक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें उसने बताया कि उसका पति रामेश्वर, वह और उसकी बेटी खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप लेकर खेत में घुस आए. जब उनका विरोध किया तो उन्होंने पति रामेश्वर पर जमीनी विवाद को लेकर हमला कर दिया. आरोपियों ने रामेश्वर के साथ मारपीट की.
पढ़ें: 2500 किलोमीटर हत्यारों का पीछा, मजदूर बनकर की रैकी, तब हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
इस दौरान कुछ लोगों ने रामेश्वर के मुंह में जबरन विषाक्त पदार्थ डाल दिया. इससे वह अचेत हो गया था. रामेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस प्रकरण में अनुसंधान के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें ओम प्रकाश, किशोर छबलानी, मांगीलाल और महेंद्र न्यायिक अभिरक्षा में है, जबकि पांचवा आरोपी गुमान सिंह फरार था. पुलिस ने उसे पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
जयपुर से पकड़ा आरोपी को: एसपी बिश्नोई ने बताया कि आरोपी गुमान सिंह है. वह जयपुर में सिरसी रोड स्थित एक किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी अपने गांव देवनगर आया हुआ था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुष्कर थाने की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया.