नई दिल्ली: राजधानी के मुकुंदपुर इलाके में एक युवक की हत्या महज इस वजह से कर दी गई क्योंकि उसने नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे नहीं दिए. उसकी चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया है और इस पूरे मामले की तफ्तीश गंभीरता से की जा रही है.
मुकुंदपुर इलाके में लगातार अपराध चरम पर है. हर अपराध के पीछे नशे का कारोबार या सट्टे का काला बाजार सामने नजर आता दिखाई दे रहा है. बीती रात भी मुकुंदपुर में युवक की हत्या की गई. उसकी वजह भी साफ हो गई. दरअसल, वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने दिन भर मजदूरी करने के बाद दूसरे साथी संतोष के साथ मकान मालिक के घर पहुंचा. जहां संतोष मकान में पैसे लेने के लिए ऊपर गया तो वही नीचे वीरेंद्र खड़ा हुआ अपने साथी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में 'बढ़ते अपराधों' पर चर्चा के लिए संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया मामूली झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में, मुकुंदपुर इलाके का मामला |
बताया जा रहा है कि करीब में रहने वाला एक युवक आया, जिसने उसे नशे की लत पूरा करने के लिए कुछ पैसे मांगे, पैसे ना देने पर वीरेंद्र ने उसका विरोध किया और आपस मे कहासुनी हुई, विवाद इतना बढ़ा कि वीरेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद वीरेंद्र के साथ आए दूसरे साथी चश्मदीद संतोष ने बताया कि आरोपी ने वीरेंद्र के ऊपर चाकू से कई वार किए और उसे छुड़ाने की चक्कर में उसके हाथ में भी चाकू लग गया. जिसके बाद वीरेंद्र घायल होकर जमीन पर गिर गया, जब की आरोपी वहां से फरार हो गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन चश्मदीद संतोष का आरोप यह है कि पुलिस ने चश्मदीद व शिकायतकर्ता संतोष के साथ ही दुर्व्यवहार किया, मारपीट की, कई घंटे तक थाने में बैठा कर रखा और घायल वीरेंद्र को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, मुकुंदपुर इलाके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि लगातार मुकुंदपुर इलाके में सट्टाबाजी नशे का काला कारोबार तेजी से पनप रहा है. जिसके चलते लोग नशे की लत पूरी करने के लिए किसी को भी मारने पर आमादा हो जाते हैं. मुकुंदपुर में आए दिन इस तरह की वारदात होना एक आम बात हो गई है. बीते दो महीनों में नशे के चलते कई युवकों की हत्या की वारदात को आजम दिया जा चुका है, जिस पर अब पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: