ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर गुरुजी नाराज! टेट पास पारा शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला, 7 सितंबर को घेरेंगे शिक्षा मंत्री आवास - TET passed Para teachers

TET passed Para teachers. शिक्षक दिवस पर टेट पास पारा शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा 7 सितंबर को ये शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे.

TET PASSED PARA TEACHERS
टेट पास पारा शिक्षक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:40 PM IST

रांची: शिक्षक दिवस के मौके पर एक तरफ सम्मान समारोह आयोजित करने की परंपरा है. वहीं दूसरी ओर राज्य के टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर आंदोलन करते हुए नजर आएंगे.

टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को प्रदेश के सभी 12073 टेट पास पारा शिक्षक सहायक आचार्य के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर विरोध जताएंगे. इसके साथ ही सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष के अनुभव की बाध्यता रखी गई है, उसे भी शिथिल करने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.

7 सितंबर को शिक्षा मंत्री आवास का होगा घेराव

अपनी मांगों के समर्थन में टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके तहत 5 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने के बाद 7 सितंबर को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए रांची के धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर गुहार लगाएंगे. इस मार्च का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय, प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, मिथिलेश यादव, कालीनाथ शाहदेव आदि टेट पास पारा शिक्षक करेंगे.

गौरतलब है कि टेट पास पारा शिक्षक लंबे समय से मांग पूरा करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं और इसे लेकर आंदोलन किया जाता रहा है. इधर गैर टेट पास पारा शिक्षकों की मांग को पूरा करने में सरकार ने आंशिक सफलता पाई है. पिछले दिनों शिक्षा विभाग में हुई वार्ता के बाद इपीएफ सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की सहमति शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में बनी थी.

रांची: शिक्षक दिवस के मौके पर एक तरफ सम्मान समारोह आयोजित करने की परंपरा है. वहीं दूसरी ओर राज्य के टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर आंदोलन करते हुए नजर आएंगे.

टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को प्रदेश के सभी 12073 टेट पास पारा शिक्षक सहायक आचार्य के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर विरोध जताएंगे. इसके साथ ही सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष के अनुभव की बाध्यता रखी गई है, उसे भी शिथिल करने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.

7 सितंबर को शिक्षा मंत्री आवास का होगा घेराव

अपनी मांगों के समर्थन में टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके तहत 5 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने के बाद 7 सितंबर को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए रांची के धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर गुहार लगाएंगे. इस मार्च का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय, प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, मिथिलेश यादव, कालीनाथ शाहदेव आदि टेट पास पारा शिक्षक करेंगे.

गौरतलब है कि टेट पास पारा शिक्षक लंबे समय से मांग पूरा करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं और इसे लेकर आंदोलन किया जाता रहा है. इधर गैर टेट पास पारा शिक्षकों की मांग को पूरा करने में सरकार ने आंशिक सफलता पाई है. पिछले दिनों शिक्षा विभाग में हुई वार्ता के बाद इपीएफ सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की सहमति शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में बनी थी.

ये भी पढ़ें:

पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, सीएम आवास का निकले थे घेराव करने - Para teachers protest

पारा शिक्षकों का सड़क पर फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के दौरान राजभवन के पास पुलिस ने रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.