ETV Bharat / state

Video: हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहा "ख़ौफ़", CCTV में तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत - Terror of leopards in Gurugram

Terror of leopards in Gurugram of Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में तेंदुओं के देखे जाने से दहशत का माहौल है. गुरुग्राम की एक गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुओं की तस्वीरें कैद हो गई है. लोगों की माने तो तेंदुए अब तक 10 गायों को अपना शिकार तक बना चुके हैं. ख़बर के बाद से वन विभाग की टीम तेंदुओं को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.

Terror of leopards in Gurugram of Haryana seen in CCTV of cow shed in Tikli village
हरियाणा के गुरुग्राम में CCTV में तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:05 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहे तेंदुए (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों तेंदुओं की दहशत फैली हुई है और लोग डर के जीने को मजबूर है. गुरुग्राम के टिकली गांव में दो तेंदुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं जिसे देखकर लोगों की जीना हराम हो गया है.

सीसीटीवी में कैद हुए तेंदुए : दरअसल जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है. बीती रात दो तेंदुए टिकली गांव की गौशाला में लगे सीसीटीवी में देखे गए. सीसीटीवी में लोगों ने देखा कि एक तेंदुआ दीवार फांद कर अंदर आ गया. तस्वीरें देखकर स्थानीय लोग दहशतजदा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुओं ने पिछले एक महीने में गौशाला की 10 गायों को अपना शिकार बना डाला है.

तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें जारी : गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं को देखे जाने की ख़बर वाइल्ड लाइफ विभाग को भी दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया है और तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी है. वहीं स्थानीय ग्रामीण तेंदुओं को पकड़ने के लिए की जा रही वन विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए उन्हें एक जाल भी मुहैया कराया है. आपको बता दें कि तेंदुए अकसर अरावली की पहाड़ों से शिकार के लिए टिकली गांव तक पहुंच जाते हैं और गायों को अपना शिकार बनाते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल में AAP के सम्मेलन में जोरदार "संग्राम", बवाल के बाद जमकर हुई मारपीट

ये भी पढ़ें : पैसे के "खेल" में ज़िंदगी "फेल"...हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 लोगों ने कर डाली खुदकुशी

हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहे तेंदुए (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों तेंदुओं की दहशत फैली हुई है और लोग डर के जीने को मजबूर है. गुरुग्राम के टिकली गांव में दो तेंदुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं जिसे देखकर लोगों की जीना हराम हो गया है.

सीसीटीवी में कैद हुए तेंदुए : दरअसल जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है. बीती रात दो तेंदुए टिकली गांव की गौशाला में लगे सीसीटीवी में देखे गए. सीसीटीवी में लोगों ने देखा कि एक तेंदुआ दीवार फांद कर अंदर आ गया. तस्वीरें देखकर स्थानीय लोग दहशतजदा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुओं ने पिछले एक महीने में गौशाला की 10 गायों को अपना शिकार बना डाला है.

तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें जारी : गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं को देखे जाने की ख़बर वाइल्ड लाइफ विभाग को भी दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया है और तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी है. वहीं स्थानीय ग्रामीण तेंदुओं को पकड़ने के लिए की जा रही वन विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए उन्हें एक जाल भी मुहैया कराया है. आपको बता दें कि तेंदुए अकसर अरावली की पहाड़ों से शिकार के लिए टिकली गांव तक पहुंच जाते हैं और गायों को अपना शिकार बनाते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल में AAP के सम्मेलन में जोरदार "संग्राम", बवाल के बाद जमकर हुई मारपीट

ये भी पढ़ें : पैसे के "खेल" में ज़िंदगी "फेल"...हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 लोगों ने कर डाली खुदकुशी

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.