रतलाम। जिले में कंजरों का आंतक अब लगातार बढ़ता जा रहा है. पिपलोदा क्षेत्र में चोरी करने आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. धामेड़ी गांव में गुरुवार रात चोरी करने आए कंजरों के दल में से एक का ग्रामीणों से सामना हो गया. बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों ने ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने पर अवैध हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दी. फिर भी ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का सीसीटीवी भी सामने आया है. अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़े जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की.
दो बाइक चुराकर भागे कंजरों ने की फायरिंग
पिपलौदा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम धामेड़ी में गुरूवार रात का है. यहां बदमाश बाइक चुराने आए थे. इस दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उससे चोरी की बाइक भी जब्त कर ली. हांलाकि कुछ बदमाश गांव से दो बाइक चुराने में सफल रहे. भागते समय गांव के कमल पटेल और राधेश्याम पटेल ने अपने परिवार के साथ बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बावजूद ग्रामीण डटे रहे और एक बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पकड़े गए बदमाश पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा निकाल दिया. बाद में ग्रामीणों ने बाइक सहित एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: रतलाम मेडिकल कॉलेज में कौन कर रहा शराब सप्लाई! पार्किंग में खड़ी कार से मिला नशे का जखीरा |
'गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी'
एसपी राहुल कुमार लोढा का कहना है कि "घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर सीसीटीवी फुटेज देखे. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."