रायबरेली : रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर टिकरा ओसाह में पिछले एक सप्ताह से सियारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सियार ग्रामीणों एवं राहगीरों पर हमले कर रहे हैं. सियारों के हमले से 6 से ज्यादा ग्रामीण, दो पालतू कुत्ते, कई आवारा कुत्ते और कई मवेशी जख्मी हो चुके हैं. सियारों के हमले के मामले सामने आने के बाद मंगलवार को वन विभाग की टीम शिवगढ़ क्षेत्र में जांच करने पहुंची. हालांकि सियारों को पकड़ने के लिए कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं की गई है.
रामपुर टिकरा की रहने वाली वृद्धा राजवती पत्नी छोटेलाल खेतों में मवेशियों के लिए घास काटने गई थी. इसी दौरान सियार ने हमला करके लहूलुहान कर दिया. इसके अलावा रास्ते से गुजर रहे बाबू खेड़ा के रहने वाले साइकिल सवार पर मो. रसीद को सियार ने जख्मी कर दिया. अकोहरी मजरे ओसाह के रहने वाले गरीबे यादव भी सियार के हमले में घायल हो गए हैं. गुलाब सिंह का पुरवा मजरे रामपुर टिकरा के रहने वाले प्रेम कुमार मौर्य, नेवलगंज के रहने वाले एक ग्रामीण के अलावा कई लोग सियारों के हमले का शिकार हो चुके हैं.
पूरे छत्ता मजरे ओसाह के रहने वाले कप्तान सिंह ने बताया कि रामपुर टिकरा - हुसैनगंज बाईपास पर स्थित उनके पोल्ट्री फार्म पर रखवाली के लिए रह रहे 2 पालतू कुत्तों पर सियार ने हमला कर दिया. लोगों के लाठी, डण्डा लेकर दौड़ने पर बड़ी मुश्किल में छोड़ने के बाद सियार भागा. उन्होंने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग सियारों का हब है. ग्रामीण रामकिशोर, रामपुर टिकरा प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर टिकरा, ओसाह, गुलाब सिंह का पुरवा, अकोहरी, पूरे छत्ता आदि गांवों में सियारों के आतंक से दहशत का माहौल है. शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेम शरन ने बताया कि सियार के हमले से जख्मी 6 से अधिक लोग अस्पताल आ चुके हैं. सभी को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है.
वन क्षेत्राधिकारी नावेद सिद्दीकी ने बताया कि इस समय उनकी ड्यूटी बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया में लगी हुई है. मामला संज्ञान में है. बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम बनाकर गांव में लगा दी गई है. ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत है. ऐसे में ग्रामीण अफवाहों से बचें, बच्चों एवं बुजुर्गों को घर से अकेले बाहर न भेजें. घर के बाहर सोने से बचें. बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि सियारों की निगरानी के लिए 10 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. जल्द ही आतंकी सियारों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में बढ़ा सियारों का आतंक, दहशत में काले हिरण