लखनऊ: टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की गंगा टास्क फोर्स (जीटीएफ) बटालियन ने लखनऊ में एक नई सब-टास्क फोर्स कंपनी की स्थापना की. साथ ही गोमती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक नए मिशन की शुरुआत की. बुधवार को लखनऊ कैंट में आयोजित एक सैन्य समारोह में, ब्रिगेडियर चिन्मय मधवाल, वीएसएम, कमांडर टीए ग्रुप मुख्यालय, मध्य कमान ने ऑपरेशन शुरू करने के लिए पलाश के पौधा रोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच जीटीएफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रसाद एस को प्रतीकात्मक ध्वज सौंपा.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सैन्य और नागरिक गण्यमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर (डॉ) वेंकटेश दत्ता ने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नवगठित टास्क फोर्स नदी के तीव्र पुनर्जीवन में अत्यधिक योगदान देगा. कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के आदेश और वित्त पोषण से जुटाए गए जीटीएफ का हिस्सा है.
उन्होंने बताया कि वृद्धि के आदेश सितंबर 2024 में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए थे. टास्क फोर्स में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक शामिल होंगे, जिन्हें प्रदूषण निगरानी, घाटों और संवेदनशील नदी क्षेत्रों में गश्त, जन जागरूकता अभियान और नदी तट स्थिरीकरण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह टास्क फोर्स राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका को और बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में हेरिटेज हो जाएगा 100 साल पुराना यह पुल, दो साल में 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा चार लेन का नया ब्रिज
यह भी पढ़ें: लखनऊ की रहस्यमयी सुरंगें; जानिए बड़ा इमामबाड़ा, हुसैनाबाद से लेकर मोती महल तक की सुरंगों की अनकही दास्तां