ETV Bharat / state

पलामू: बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, दो की हालत गंभीर - TWO PEOPLE DIED IN BIKES COLLISION

पलामू में दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

two-people-died-in-bikes-collision-of-palamu
ग्रामीणों ने टायर जलाकर किया विरोध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामू: जिले के जपला छतरपुर मुख्य पथ के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव व अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जपला सीमेंट फैक्ट्री के हार्वे लाइन निवासी आदिल अहमद और गोलू कुमार घर से जपला ट्यूशन जाने के लिए निकले थे. जबकि हुसैनाबाद के ग्राम रपुरा निवासी दीपक कुमार और उसकी बहन रूबी परीक्षा देने जपला के एके सिंह कॉलेज जा रहे थे. इस बीच ऊपरी गांव के समीप दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जपला सीमेंट के हार्वे लाइन निवासी दोनों युवकों की मौत हो गई और परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया था. मृतकों को मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटना होती है. इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर देने की भी मांग की जा रही है. विधायक संजय कुमार सिंह यादव, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया है. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पलामू: जिले के जपला छतरपुर मुख्य पथ के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव व अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जपला सीमेंट फैक्ट्री के हार्वे लाइन निवासी आदिल अहमद और गोलू कुमार घर से जपला ट्यूशन जाने के लिए निकले थे. जबकि हुसैनाबाद के ग्राम रपुरा निवासी दीपक कुमार और उसकी बहन रूबी परीक्षा देने जपला के एके सिंह कॉलेज जा रहे थे. इस बीच ऊपरी गांव के समीप दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जपला सीमेंट के हार्वे लाइन निवासी दोनों युवकों की मौत हो गई और परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया था. मृतकों को मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटना होती है. इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर देने की भी मांग की जा रही है. विधायक संजय कुमार सिंह यादव, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया है. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पलामू में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसे में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.