ETV Bharat / state

बोकारो में लगातार वर्षा, खोला गया तेनुघाट और गरगा डैम का गेट - Heavy rain

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 3:36 PM IST

Tenughat and Garga Dam gates opened due to rain. बोकारो में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण एक तरफ जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं जिला के डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसलिए तेनुघाट और गरगा डैम का गेट खोला गया है.

Tenughat and Garga Dam gates opened due to continuous rain in Bokaro
बोकारो का तेनुघाट और गरगा डैम (Etv Bharat)

बोकारोः पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया है. वहीं बोकारो के पास गरगा डैम का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण कई गेटों को खोल दिया गया है. गरगा और दामोदर नदी के कनारे बसे हुए लोगों को नदी में जाने पर पाबंदी लगाई गयी है.

बोकारो में लगातार बारिश से तेनुघाट और गरगा डैम का गेट खोला गया (ETV Bharat)

बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के कारण पूर्व से ही तीन रेडियल खोल दिया गया था लेकिन दो दिन में भारी बारिश हुई जिसके कारण डैम अधिकारियों ने तीन रेडियल गेट और खोलने का निर्णय लिया और रविवार की सुबह तीन रेडियल गेट खोल दिया. जिससे दामोदर नदी में लगभग बारह हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी तेनुघाट डैम से छोड़ा जा रहा है. दामोदर नदी में पानी का स्तर में बढ़ने का अनुमान है नदी से सटे ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया है.

इसको लेकर कार्यपालक अभियंता सह बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो डैम का और भी रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जाएगा. वर्तमान 848.10 फीट पानी डैम में स्टोरेज है जबकि 855 फीट से अधिक स्टोरेज करने की क्षमता डैम के पास है. इधर बोकारो स्टील सिटी के पास स्थित गरगा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के फाटक को भी खोला जा रहा है. इसको लेकर पूरे गरगा नदी किनारे तक जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इस बाबत बीएसएल अधिकारी मयंक आकाश ने बताया कि डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण गेट को खोला जा रहा है ताकि डैम के पानी को कंट्रोल किया जा सके. लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों कर वाहनों की कमी और बाजार में लोगों की भीड़ नहीं के बराबर दिख रही है. कई बड़े प्रतिष्ठान और दुकानें बंद दिखीं. इस्पात नगरी बोकारो में विश्वकर्मा पूजा की काफी धूम रहती है लेकिन लगातार बारिश के कारण इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा की रौनक फीकी दख रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के गढ़वा और पलामू में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - ORANGE ALERT IN JHARKHAND

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU

इसे भी पढ़ें- लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

बोकारोः पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया है. वहीं बोकारो के पास गरगा डैम का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण कई गेटों को खोल दिया गया है. गरगा और दामोदर नदी के कनारे बसे हुए लोगों को नदी में जाने पर पाबंदी लगाई गयी है.

बोकारो में लगातार बारिश से तेनुघाट और गरगा डैम का गेट खोला गया (ETV Bharat)

बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के कारण पूर्व से ही तीन रेडियल खोल दिया गया था लेकिन दो दिन में भारी बारिश हुई जिसके कारण डैम अधिकारियों ने तीन रेडियल गेट और खोलने का निर्णय लिया और रविवार की सुबह तीन रेडियल गेट खोल दिया. जिससे दामोदर नदी में लगभग बारह हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी तेनुघाट डैम से छोड़ा जा रहा है. दामोदर नदी में पानी का स्तर में बढ़ने का अनुमान है नदी से सटे ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया है.

इसको लेकर कार्यपालक अभियंता सह बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो डैम का और भी रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जाएगा. वर्तमान 848.10 फीट पानी डैम में स्टोरेज है जबकि 855 फीट से अधिक स्टोरेज करने की क्षमता डैम के पास है. इधर बोकारो स्टील सिटी के पास स्थित गरगा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के फाटक को भी खोला जा रहा है. इसको लेकर पूरे गरगा नदी किनारे तक जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इस बाबत बीएसएल अधिकारी मयंक आकाश ने बताया कि डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण गेट को खोला जा रहा है ताकि डैम के पानी को कंट्रोल किया जा सके. लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों कर वाहनों की कमी और बाजार में लोगों की भीड़ नहीं के बराबर दिख रही है. कई बड़े प्रतिष्ठान और दुकानें बंद दिखीं. इस्पात नगरी बोकारो में विश्वकर्मा पूजा की काफी धूम रहती है लेकिन लगातार बारिश के कारण इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा की रौनक फीकी दख रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के गढ़वा और पलामू में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - ORANGE ALERT IN JHARKHAND

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU

इसे भी पढ़ें- लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.