बोकारोः पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया है. वहीं बोकारो के पास गरगा डैम का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण कई गेटों को खोल दिया गया है. गरगा और दामोदर नदी के कनारे बसे हुए लोगों को नदी में जाने पर पाबंदी लगाई गयी है.
बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के कारण पूर्व से ही तीन रेडियल खोल दिया गया था लेकिन दो दिन में भारी बारिश हुई जिसके कारण डैम अधिकारियों ने तीन रेडियल गेट और खोलने का निर्णय लिया और रविवार की सुबह तीन रेडियल गेट खोल दिया. जिससे दामोदर नदी में लगभग बारह हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी तेनुघाट डैम से छोड़ा जा रहा है. दामोदर नदी में पानी का स्तर में बढ़ने का अनुमान है नदी से सटे ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया है.
इसको लेकर कार्यपालक अभियंता सह बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो डैम का और भी रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जाएगा. वर्तमान 848.10 फीट पानी डैम में स्टोरेज है जबकि 855 फीट से अधिक स्टोरेज करने की क्षमता डैम के पास है. इधर बोकारो स्टील सिटी के पास स्थित गरगा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के फाटक को भी खोला जा रहा है. इसको लेकर पूरे गरगा नदी किनारे तक जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इस बाबत बीएसएल अधिकारी मयंक आकाश ने बताया कि डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण गेट को खोला जा रहा है ताकि डैम के पानी को कंट्रोल किया जा सके. लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों कर वाहनों की कमी और बाजार में लोगों की भीड़ नहीं के बराबर दिख रही है. कई बड़े प्रतिष्ठान और दुकानें बंद दिखीं. इस्पात नगरी बोकारो में विश्वकर्मा पूजा की काफी धूम रहती है लेकिन लगातार बारिश के कारण इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा की रौनक फीकी दख रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के गढ़वा और पलामू में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - ORANGE ALERT IN JHARKHAND
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU