लखनऊ : रेलवे प्रशासन की तरफ से चलाई जा रहीं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की संख्या के लिहाज से कम पड़ रही हैं. नियमित ट्रेनों में वेटिंग इतनी हो रही है कि यात्री स्पेशल ट्रेनों की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन रैक न होने के चलते यात्रियों की डिमांड रेलवे प्रशासन पूरी करने में दिक्कत महसूस कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की डिमांड अगर पूरी नहीं हुई तो त्योहार पर यात्रियों को घर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
लखनऊ से मुम्बई, दिल्ली व हावड़ा रूट के स्टेशनों के लिए दीपावली और छठ पर्व पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में दिल्ली जाने वाली शताब्दी, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम, वैशाली, अयोध्या दिल्ली की ट्रेनों में और मुम्बई जाने वाली पुष्पक, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर, गोरखपुर एलटीटी ट्रेनों के स्लीपर कोच से लेकर एसी कोच तक में वेटिंग चल रही है. वेटिंग एक या दो सीट की नहीं, बल्कि डेढ़ सौ से 200 तक जा पहुंची है. ऐसे में नियमित ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं. रेलवे प्रशासन की तरफ से 64 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी थी. यह ट्रेनें उत्तर, उत्तर मध्य व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से चलाने की योजना थी, लेकिन रैक नहीं होने के कारण फिलहाल कम संख्या में स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतर पा रही हैं. इससे वेटिंग के यात्रियों को मुश्किलें पेश आ सकती हैं. दो लाख से भी ज्यादा यात्री वेटिंग में हैं, जो कंफर्म टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है. त्योहार पर यात्रियों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं.
125 अतिरिक्त बसें देंगी राहत : त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन की ओर से 125 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, ये बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से चलाई जाएंगी. हरदोई, गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, सीतापुर और लखीमपुर के लिए बसें चलेंगी.
यह भी पढ़ें : ट्रेन के स्लीपर क्लास का टिकट लीजिए, सफर करें AC कोच में, जानिए यह ट्रिक - Railway Ticket Upgradation Scheme