ETV Bharat / state

अलवर में दो गाय चोरी होने के बाद बढ़ा तनाव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Alwar Cattle theft case

Alwar Cattle theft case, अलवर में गोवंश के चोरी होने मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Alwar Cattle theft case
Alwar Cattle theft case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 5:35 PM IST

जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता

अलवर. जिले के भिवाड़ी कस्बे के चौपानकी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव में एक घर में बंधे गोवंश के चोरी होने का मामला सामने आया है. तलाश में निकले लोगों ने जंगल में पशुओं के खाल और कंकाल देखे, जिसके बाद मामला एकदम से गरमा गया. चौपानकी पुलिस ने गोवंश चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, भिवाड़ी पहुंचे जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत हुई है. पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इंदौर ग्राम निवाली रविंद्र ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि 19 मार्च की रात को उसके दो गोवंश चोरी हो गए. उसके बाद 20 मार्च को गोवंश की तलाश गांव और जंगल में की गई. इस दौरान जंगल में पशुओं के खाल और कंकाल मिले. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - निराश्रित गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर बंद रहे बूंदी के बाजार

पहले हो चुकी है कार्रवाई : बता दें कि इस तरह के मामले में पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. हाल ही में आए एक मामले के बाद पुलिस ने 22 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की ओर से सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करके बोई गई फसलों को हटाते हुए सैकड़ों बीघा जमीन को मुक्त करवाया गया था. इस मामले में जयपुर रेंज आईजी ने किशनगढ़ बास थाने को लाइन हाजिर किया था. साथ ही चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था.

जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता

अलवर. जिले के भिवाड़ी कस्बे के चौपानकी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव में एक घर में बंधे गोवंश के चोरी होने का मामला सामने आया है. तलाश में निकले लोगों ने जंगल में पशुओं के खाल और कंकाल देखे, जिसके बाद मामला एकदम से गरमा गया. चौपानकी पुलिस ने गोवंश चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, भिवाड़ी पहुंचे जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत हुई है. पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इंदौर ग्राम निवाली रविंद्र ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि 19 मार्च की रात को उसके दो गोवंश चोरी हो गए. उसके बाद 20 मार्च को गोवंश की तलाश गांव और जंगल में की गई. इस दौरान जंगल में पशुओं के खाल और कंकाल मिले. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - निराश्रित गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर बंद रहे बूंदी के बाजार

पहले हो चुकी है कार्रवाई : बता दें कि इस तरह के मामले में पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. हाल ही में आए एक मामले के बाद पुलिस ने 22 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की ओर से सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करके बोई गई फसलों को हटाते हुए सैकड़ों बीघा जमीन को मुक्त करवाया गया था. इस मामले में जयपुर रेंज आईजी ने किशनगढ़ बास थाने को लाइन हाजिर किया था. साथ ही चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.