ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला : हिंदू संगठनों और सासंद ने दिया धरना, शहर में पुलिस जाप्ता तैनात - Injured Cow outside religious Place

Bhilwara MP and Hindus Protest : भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर घायल गाय मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और सांसद ने धरना दिया, जिसे देर रात समाप्त किया गया.

धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला
धार्मिक स्थल के बाहर घायल जानवर मिलने का मामला (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 8:51 AM IST

कलेक्टर व एसपी ने की शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को दिन में घायल जानवर मिलने के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश फैल गया था. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने विरोध दर्ज करवाया. इस मामले में रविवार रात्रि को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक में शहर में निरीक्षण किया, जहां जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. आपस में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें. साथ ही भ्रामक वीडियो और सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें.

गौरतलब है कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी सागर तालाब की पाल के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक गाय जख्मी हालत में तड़पती मिली थी. घटना के बाद हिंदू संगठन के काफी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. सूचना मिलते ही हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर मंहत हंसाराम और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है ति ऐसे कृत्य करने वालों पर सख्त कारवाई की जाए. सांसद ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें. भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश

कोई भ्रामक सूचनाएं नहीं फैलाएं और रोड पर उपद्रव नहीं करें. अगर कोई भी भ्रामक सूचना व रोड पर उपद्रव करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. : राजन दुष्यंत, जिला पुलिस अधीक्षक

कलेक्टर व एसपी ने शहर का किया निरीक्षण : भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रात्रि को शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षण किया. साथ ही हिंदू संगठन, संत महात्मा व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शांति बनाए रखने की अपील की. दरअसल, घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए धरना दिया. धरने में महा मंडलेश्वर, सांसद सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे थे, लेकिन रविवार देर शाम जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आश्वासन के बाद हिंदू संगठन ने धरना समाप्त किया. सोमवार को शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.

कलेक्टर व एसपी ने की शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को दिन में घायल जानवर मिलने के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश फैल गया था. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने विरोध दर्ज करवाया. इस मामले में रविवार रात्रि को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक में शहर में निरीक्षण किया, जहां जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. आपस में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें. साथ ही भ्रामक वीडियो और सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें.

गौरतलब है कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी सागर तालाब की पाल के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक गाय जख्मी हालत में तड़पती मिली थी. घटना के बाद हिंदू संगठन के काफी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. सूचना मिलते ही हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर मंहत हंसाराम और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है ति ऐसे कृत्य करने वालों पर सख्त कारवाई की जाए. सांसद ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें. भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश

कोई भ्रामक सूचनाएं नहीं फैलाएं और रोड पर उपद्रव नहीं करें. अगर कोई भी भ्रामक सूचना व रोड पर उपद्रव करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. : राजन दुष्यंत, जिला पुलिस अधीक्षक

कलेक्टर व एसपी ने शहर का किया निरीक्षण : भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रात्रि को शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षण किया. साथ ही हिंदू संगठन, संत महात्मा व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शांति बनाए रखने की अपील की. दरअसल, घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए धरना दिया. धरने में महा मंडलेश्वर, सांसद सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे थे, लेकिन रविवार देर शाम जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आश्वासन के बाद हिंदू संगठन ने धरना समाप्त किया. सोमवार को शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.