ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बनेगा 10 हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर, हेलीपैड और होटल भी होंगे - Defence Expo Ground - DEFENCE EXPO GROUND

लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड (Defence Expo Ground) में 10 हजार दर्शक क्षमता वाला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ ने डिजाइन तैयार कराए हैं. उच्च स्तर से मुहर लगते काम शुरू कर दिया जाएगा.

डॉ. बलकार सिंह, आयुक्त, आवास विकास परिषद
डॉ. बलकार सिंह, आयुक्त, आवास विकास परिषद (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:25 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में 30 एकड़ में फैले डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में देश के सबसे बड़े में से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेगा. इस कन्वेंशन सेंटर के हॉल की क्षमता 10 हजार दर्शकों की होगी. यहां हेलीपैड और होटल बनाने की भी योजना है. साथ ही बड़ा एग्जिबिशन सेंटर बनाया जाएगा. ट्रेड फेस्ट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. इस बाबत आवास विकास परिषद के अधिकारियों के कंसल्टेंट ने कई डिजाइन प्रस्तुत किए हैं. निकट भविष्य में शासन स्तर पर अनुमोदन के बाद इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर बहुत खास होगा. यह स्थान रायबरेली और सुल्तानपुर रोड के नजदीक है. शहीद पथ से इसका रास्ता मिलेगा. भविष्य में पीजीआई मेट्रो के लिए प्रस्तावित रूट इसके सामने से होकर गुजरेगा. जिससे यहां आवागमन आसान हो जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट भी यहां से बहुत नजदीक है. जिससे बाहर से आने वाले मेहमानों को बहुत आराम होगा.


30 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध : डॉ. बलकार सिंह के मुताबिक यहां 30 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है. सरकार की ओर से शुरुआती बजट जारी कर दिया गया है और हम डिजाइनिंग का काम करवा रहे हैं. इस संबंध में कंसल्टेंट की ओर से कई डिजाइन प्रस्तुत किए गए हैं. हम लोगों ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है. उच्च स्तर से डिजाइनों का अनुमोदन मिलने के बाद हम टेंडर प्रक्रिया शुरू करके निर्माण की शुरुआत कराएंगे. इस कन्वेंशन सेंटर के लिए फिलहाल एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन है. इसके बाद में कम से कम एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में 30 एकड़ में फैले डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में देश के सबसे बड़े में से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेगा. इस कन्वेंशन सेंटर के हॉल की क्षमता 10 हजार दर्शकों की होगी. यहां हेलीपैड और होटल बनाने की भी योजना है. साथ ही बड़ा एग्जिबिशन सेंटर बनाया जाएगा. ट्रेड फेस्ट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. इस बाबत आवास विकास परिषद के अधिकारियों के कंसल्टेंट ने कई डिजाइन प्रस्तुत किए हैं. निकट भविष्य में शासन स्तर पर अनुमोदन के बाद इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर बहुत खास होगा. यह स्थान रायबरेली और सुल्तानपुर रोड के नजदीक है. शहीद पथ से इसका रास्ता मिलेगा. भविष्य में पीजीआई मेट्रो के लिए प्रस्तावित रूट इसके सामने से होकर गुजरेगा. जिससे यहां आवागमन आसान हो जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट भी यहां से बहुत नजदीक है. जिससे बाहर से आने वाले मेहमानों को बहुत आराम होगा.


30 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध : डॉ. बलकार सिंह के मुताबिक यहां 30 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है. सरकार की ओर से शुरुआती बजट जारी कर दिया गया है और हम डिजाइनिंग का काम करवा रहे हैं. इस संबंध में कंसल्टेंट की ओर से कई डिजाइन प्रस्तुत किए गए हैं. हम लोगों ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है. उच्च स्तर से डिजाइनों का अनुमोदन मिलने के बाद हम टेंडर प्रक्रिया शुरू करके निर्माण की शुरुआत कराएंगे. इस कन्वेंशन सेंटर के लिए फिलहाल एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन है. इसके बाद में कम से कम एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.


यह भी पढ़ें : 2 हजार रुपये वर्ग फीट की दर से लखनऊ में मिलेगा प्लॉट; आवास विकास परिषद की बैठक में 30 प्रस्ताव पास, आप भी जानिए - HOUSING BOARD MEETING

यह भी पढ़ें : आवास विकास परिषद में 350 करोड़ का जमीन घोटाला, जानिए किन अफसरों पर गिरेगी गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.