ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस परेड में 10 प्लाटून करेंगे प्रतिभाग, SSP ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण - Independence Day Parade - INDEPENDENCE DAY PARADE

Independence Day Parade इस साल देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटून प्रतिभाग करेंगे. मंगलवार को एसएसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया.

Independence Day Parade
स्वतंत्रता दिवस परेड में 10 प्लाटून करेंगे प्रतिभाग (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 9:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई जिसका एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड में इस वर्ष 10 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें एक प्लाटून देहरादून पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस, 2 प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड और एक प्लाटून एनसीसी ब्वॉयज की है.

मंगलवार को एसएसपी द्वारा आगामी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों को अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यक्रम में वीवीआईपी और महानुभावों के शमिल होने के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा समारोह में आने वाले अथिति गणों, व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग पहले से ही चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए.

ADGP ने ली बैठक: वहीं, मंगलवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ एनडीपीएस से संबंधित अपराध और गुमशुदगी से संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान ड्रग्स के प्रभाव को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया है कि तीन नए कानूनों के अंतर्गत एफआईआर, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, क्राइम सीन, तलाशी और बरामदगी की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराने, गिरफ्तारी की सूचना का प्रदर्शन, घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा कराने और अन्वेषण आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई सहित इस संबंध में नागरिकों के अधिकारों का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंगी देवभूमि, मसूरी, टिहरी और हरिद्वार में निकाली गई तिरंगा यात्रा

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई जिसका एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड में इस वर्ष 10 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें एक प्लाटून देहरादून पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस, 2 प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड और एक प्लाटून एनसीसी ब्वॉयज की है.

मंगलवार को एसएसपी द्वारा आगामी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों को अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यक्रम में वीवीआईपी और महानुभावों के शमिल होने के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा समारोह में आने वाले अथिति गणों, व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग पहले से ही चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए.

ADGP ने ली बैठक: वहीं, मंगलवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ एनडीपीएस से संबंधित अपराध और गुमशुदगी से संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान ड्रग्स के प्रभाव को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया है कि तीन नए कानूनों के अंतर्गत एफआईआर, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, क्राइम सीन, तलाशी और बरामदगी की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराने, गिरफ्तारी की सूचना का प्रदर्शन, घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा कराने और अन्वेषण आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई सहित इस संबंध में नागरिकों के अधिकारों का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति के रंग में रंगी देवभूमि, मसूरी, टिहरी और हरिद्वार में निकाली गई तिरंगा यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.