ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट रुकने से बच्चों सहित दस लोग फंसे, आधे घंटे अफरा-तफरी का माहौल - lift STUCK IN Greater Noida West - LIFT STUCK IN GREATER NOIDA WEST

lift STUCK IN Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में अचानक लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. घटना के समय बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग लिफ्ट में सवार थे. गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में तीसरी मंजिल पर लिफ्ट के अचानक फंसने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शिकायत के लगभग 30 मिनट बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने पहुंचकर मैनुअली लिफ्ट खोलकर लोगों को बाहर निकाला.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अचानक लिफ्ट फंसने की घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अचानक लिफ्ट फंसने की घटना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट में लोगों की फंसने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई जब लिफ्ट में 10 लोग सवार थे. शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने लोगों को बाहर निकला. सोसायटी के लोगों का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. लगातार लिफ्ट फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे डर का माहौल है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है. ताकि लिफ्ट में फंसने के मामलों पर रोक लगाई जा सके, लेकिन उसके बाद भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू निवासी जगदीश पाठक ने बताया कि सोमवार सुबह लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अचानक झटके के साथ रुक गई. उस समय लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे.

एआरडी सिस्टम पूरी तरह फेलः लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया. इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ता है. लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से लोगों को लिफ्ट से बाहर निकल गया.

गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू का मामलाः नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट कानून तो लागू कर दिया है, लेकिन हालात अभी भी सुधर नहीं रहे हैं. सोमवार को गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में स्कूल जाते समय बच्चे और महिलाएं 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. जिनका बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकल गया. लिफ्ट एक्ट कानून लागू होने के बाद भी अभी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इसकी शिकायत कहां की जाए.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेड के साथ लिफ्ट में फंसी एक साल की मासूम, आधे घंटे बाद निकाला बाहर

लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौलः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ रही लिफ्ट की शिकायत जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या पुलिस किसके पास की जाए इस पर लोगों में असमंजस है. हालांकि, गौर सिटी में लिफ्ट में लोगों के फंसाने के बाद यहां के निवासियों ने इस मामले में थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो सोसाइटी जिनमें लाखों लोग यहां पर रह रहे हैं. लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पर्थला फुट ओवर ब्रिज पर लिफ्ट में फंसा युवक, नोएडा पुलिस ने किया रेस्क्यू

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट में लोगों की फंसने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई जब लिफ्ट में 10 लोग सवार थे. शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने लोगों को बाहर निकला. सोसायटी के लोगों का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. लगातार लिफ्ट फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे डर का माहौल है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है. ताकि लिफ्ट में फंसने के मामलों पर रोक लगाई जा सके, लेकिन उसके बाद भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू निवासी जगदीश पाठक ने बताया कि सोमवार सुबह लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अचानक झटके के साथ रुक गई. उस समय लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे.

एआरडी सिस्टम पूरी तरह फेलः लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया. इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ता है. लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से लोगों को लिफ्ट से बाहर निकल गया.

गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू का मामलाः नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट कानून तो लागू कर दिया है, लेकिन हालात अभी भी सुधर नहीं रहे हैं. सोमवार को गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में स्कूल जाते समय बच्चे और महिलाएं 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. जिनका बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकल गया. लिफ्ट एक्ट कानून लागू होने के बाद भी अभी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इसकी शिकायत कहां की जाए.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेड के साथ लिफ्ट में फंसी एक साल की मासूम, आधे घंटे बाद निकाला बाहर

लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौलः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ रही लिफ्ट की शिकायत जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या पुलिस किसके पास की जाए इस पर लोगों में असमंजस है. हालांकि, गौर सिटी में लिफ्ट में लोगों के फंसाने के बाद यहां के निवासियों ने इस मामले में थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो सोसाइटी जिनमें लाखों लोग यहां पर रह रहे हैं. लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पर्थला फुट ओवर ब्रिज पर लिफ्ट में फंसा युवक, नोएडा पुलिस ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.