सरायकेला: जिला में कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा ओपी के ग्राम बिजार में 13 सितंबर 2024 को हुए पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा सरायकेला पुलिस ने किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
13 सितंबर को हुआ था डबल मर्डर
सरायकेला थाना में सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम बिजार में 13 सितंबर को सोमा सिंह मुंडा और उसकी पत्नी सिजाड़ी देवी की हत्या धारदार हथियार और गोली मार कर की गई थी. घटना के एक दिन बाद 14 सितंबर को पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी.
![Double Murder Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2024/jh-ser-02-double-murder-jh10027_27092024194443_2709f_1727446483_496.jpg)
इस मामले में मृतक के परिजन सुखलाल मुंडा ने थाने में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में मोहर सिंह मुंडा, चैतन्य मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा, कीनू राम मुंडा, चम्बु राम मुंडा, अमित मुंडू, राम मुंडू, सनिका मुंडा, बिरसा मुंडा शामिल हैं. सभी आरोपी मृतकों के गांव के आसपास के रहने वाले हैं और रिश्तेदार भी हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
डायन बिसाही के संदेह में हुई थी हत्या
सरायकेला थाना में सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने डायन बिसाही के संदेह में दंपती की हत्या की थी. इस हत्याकांड में साजिशकर्ता और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
पुलिस टीम में ये थे शामिल
इस छापेमारी टीम में कुचाई थाना प्रभारी नरसिंग मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, सब इंस्पेक्टर अविनाश शाही, विनोद मांझी, रासबिहारी यादव समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-
सरायकेला में डबल मर्डरः पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या - Double murder
सरायकेला में डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार - Doctor murder