ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर टला बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा टेंपो ट्रैवलर, यात्रियों की अटकी सांसें - Rudraprayag Tempo Traveller

Rudraprayag Tempo Traveller गुजरात से यात्रियों को लेकर आ रहा टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. वाहन में चालक के अलावा 6 यात्री सवार थे.

Rudraprayag Tempo Traveller
केदारनाथ हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बचा टेंपो ट्रैवलर (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 7:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर रविवार दोपहर के बाद बड़ा हादसा होने से टल गया. हाईवे से दो सौ मीटर दूर जामू हेलीपैड की ओर जा रहा हरियाणा राज्य का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. घटना के समय टेंपो ट्रैवलर में गुजरात के यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों ने यात्रियों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और जनहानि होने बचाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार दोपहर एचआर 38 एडी 0066 टेंपो ट्रैवलर वाहन फाटा मुख्य बाजार से जामू मोटर मार्ग की ओर जा रहा था. सड़क पर चढ़ाई होने से वाहन को मोड़ने के दौरान एकाएक वाहन पीछे की ओर आ गया. जिससे सड़क किनारे भू-धंसाव होने से टेंपो ट्रैवलर का पिछला टायर सड़क से नीचे चला गया. गनीमत रही कि वाहन वहीं अटक गया.

केदारनाथ हाईवे पर टला बड़ा हादसा (VIDEO-ETV Bharat)

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके से जा रहे लोगों ने सूझबूझ दिखाते ही टेंपो ट्रैवलर में सवार गुजरात के 6 यात्रियों समेत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से टेंपो ट्रैवलर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि यात्री सवार एक टेंपो ट्रैवलर जामू हैलीपैड की ओर जा रहा था. वहीं सड़क से बाहर लटकने की सूचने प्राप्त होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वाहन में सवार 6 यात्रियों के आलावा चालक को सुरक्षित निकाला गया है. घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं.

बता दें कि बारिश के कारण अक्सर सड़क के किनारे की मिट्टी धंसती है. कई बार भू-धंसाव भी हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल रूट पर शुरू हुआ आवागमन, जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त मार्ग दुरुस्त

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर रविवार दोपहर के बाद बड़ा हादसा होने से टल गया. हाईवे से दो सौ मीटर दूर जामू हेलीपैड की ओर जा रहा हरियाणा राज्य का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. घटना के समय टेंपो ट्रैवलर में गुजरात के यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों ने यात्रियों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और जनहानि होने बचाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार दोपहर एचआर 38 एडी 0066 टेंपो ट्रैवलर वाहन फाटा मुख्य बाजार से जामू मोटर मार्ग की ओर जा रहा था. सड़क पर चढ़ाई होने से वाहन को मोड़ने के दौरान एकाएक वाहन पीछे की ओर आ गया. जिससे सड़क किनारे भू-धंसाव होने से टेंपो ट्रैवलर का पिछला टायर सड़क से नीचे चला गया. गनीमत रही कि वाहन वहीं अटक गया.

केदारनाथ हाईवे पर टला बड़ा हादसा (VIDEO-ETV Bharat)

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके से जा रहे लोगों ने सूझबूझ दिखाते ही टेंपो ट्रैवलर में सवार गुजरात के 6 यात्रियों समेत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से टेंपो ट्रैवलर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि यात्री सवार एक टेंपो ट्रैवलर जामू हैलीपैड की ओर जा रहा था. वहीं सड़क से बाहर लटकने की सूचने प्राप्त होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वाहन में सवार 6 यात्रियों के आलावा चालक को सुरक्षित निकाला गया है. घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं.

बता दें कि बारिश के कारण अक्सर सड़क के किनारे की मिट्टी धंसती है. कई बार भू-धंसाव भी हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल रूट पर शुरू हुआ आवागमन, जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त मार्ग दुरुस्त

Last Updated : Sep 22, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.