ETV Bharat / state

दिल्ली में होली पर मेहरबान रहे बादल, अब भीषण गर्मी के लिए हो जाइए तैयार - DELHI WEATHER UPDATE - DELHI WEATHER UPDATE

Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को जल्द भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा मौसम विभाग की ओर से कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है और न्यूनतम तापमान भी 17 डिग्री रहने की अनुमान है. आज भी आसमान में सूरज का बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा.

दिल्ली मौसम
दिल्ली मौसम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. होली से पहले दिल्ली के कई इलाको में रुक-रुक कर बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. कल होली पर दिल्ली में अच्छा मौसम हो गया, हालांकि दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं. वहीं अगर आज मंगलवार की बात करें, तो आज से दिल्ली में तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तापमान भी 17 डिग्री रहेगा. आज भी आसमान में सूरज का बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान मंगलवार सुबह 19 डिग्री, गुरुग्राम में 18 डिग्री, गाजियाबाद में 19 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 19 डिग्री और नोएडा में 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के समर्थन में AAP नेता बदलेंगे अपना डीपी, पार्टी ने शुरू किया "केजरीवाल" डीपी अभियान - Kejriwal DP Campaign Started

दूसरी तरफ दिल्ली में होली के दिन अवकाश के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता भी पहले से बेहतर हुई है. होली के दिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही इसकी वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है. मौसम विभाग के अनुसार कल 27 मार्च से 29 मार्च तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 अंक बना हुआ है.

शहर AQI
फरीदाबाद 134
गुरुग्राम141
गाजियाबाद78
ग्रेटर नोएडा 119
नोएडा94
शादीपुर 118
एनएसआईटी द्वारका 127
डीटीयू110
आईटीओ153
सिरी फोर्ट126
मंदिर मार्ग121
आर.के.पुरम 145
पंजाबी बाग134
नॉर्थ कैंपस डीयू 112
नेहरू नगर143
पटपड़गंज122
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज118
सोनिया विहार 112
अशोक विहार 108
जहांगीरपुरी 148
रोहिणी 173
विवेक विहार 103
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 128
नरेला 134

ओखला फेस टू में 110, वजीरपुर में 143, बवाना में 170, पूसा में 130, लोधी रोड में 168 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों इलाकों में AQI 100 से नीचे बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 100, दिलशाद गार्डन में 72, श्री अरविंदो मार्ग में 100, लोधी रोड में 73, मथुरा मार्ग में 92, IGI एयरपोर्ट में 85, JLN स्टेडियम में 100 और अलीपुर में 98 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेता करेंगे PM हाउस का घेराव, दिल्ली पुलिस का बयान 'देखते ही किये जायेंगे डिटेन' - AAP Protest At Pm House

नई दिल्ली: राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. होली से पहले दिल्ली के कई इलाको में रुक-रुक कर बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. कल होली पर दिल्ली में अच्छा मौसम हो गया, हालांकि दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं. वहीं अगर आज मंगलवार की बात करें, तो आज से दिल्ली में तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तापमान भी 17 डिग्री रहेगा. आज भी आसमान में सूरज का बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल जारी रहेगा. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान मंगलवार सुबह 19 डिग्री, गुरुग्राम में 18 डिग्री, गाजियाबाद में 19 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 19 डिग्री और नोएडा में 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के समर्थन में AAP नेता बदलेंगे अपना डीपी, पार्टी ने शुरू किया "केजरीवाल" डीपी अभियान - Kejriwal DP Campaign Started

दूसरी तरफ दिल्ली में होली के दिन अवकाश के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता भी पहले से बेहतर हुई है. होली के दिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही इसकी वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है. मौसम विभाग के अनुसार कल 27 मार्च से 29 मार्च तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 अंक बना हुआ है.

शहर AQI
फरीदाबाद 134
गुरुग्राम141
गाजियाबाद78
ग्रेटर नोएडा 119
नोएडा94
शादीपुर 118
एनएसआईटी द्वारका 127
डीटीयू110
आईटीओ153
सिरी फोर्ट126
मंदिर मार्ग121
आर.के.पुरम 145
पंजाबी बाग134
नॉर्थ कैंपस डीयू 112
नेहरू नगर143
पटपड़गंज122
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज118
सोनिया विहार 112
अशोक विहार 108
जहांगीरपुरी 148
रोहिणी 173
विवेक विहार 103
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 128
नरेला 134

ओखला फेस टू में 110, वजीरपुर में 143, बवाना में 170, पूसा में 130, लोधी रोड में 168 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों इलाकों में AQI 100 से नीचे बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 100, दिलशाद गार्डन में 72, श्री अरविंदो मार्ग में 100, लोधी रोड में 73, मथुरा मार्ग में 92, IGI एयरपोर्ट में 85, JLN स्टेडियम में 100 और अलीपुर में 98 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेता करेंगे PM हाउस का घेराव, दिल्ली पुलिस का बयान 'देखते ही किये जायेंगे डिटेन' - AAP Protest At Pm House

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.