नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार सुबह हल्की ठंड का एहसास किया गया. साथ ही अच्छी धूप भी निकली. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह 7:00 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को तेज हवा चलने का अनुमान है, जिससे मौसम खुशनुमा होगा. हालांकि 11 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है.
वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री और नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल नौ मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है. इसके बाद 10 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है. शुरुआती 48 घंटों तक इसका असर पहाड़ों पर ही दिखेगा, जिसके बाद 12 व 13 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में हवा के पैटर्न में बदलाव आएगा. इससे थोड़ी बारिश हो सकती है.
वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में सुबह सात बजे औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 163 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 187, गुरुग्राम में 224, गाजियाबाद में 124, ग्रेटर नोएडा में 158 और नोएडा में एक्यूआई 136 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 269, द्वारका सेक्टर 8 में 209, बवाना में 208, मुंडका में 243 और चांदनी चौक में एक्यूआई 213 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के शास्त्री पार्क, राजेंद्र नगर और रानी बाग इलाके में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, MCD से मिली मंजूरी
वहीं अलीपुर में 123, शादीपुर में 197 डीटीयू में 147, आरटीओ में 145, सिरी फोर्ट में 175, मंदिर मार्ग में 140, आरके पुरम में 174, पंजाबी बाग में 165, आया नगर में 161, लोधी रोड में 114, नॉर्थ कैंपस डीयू में 151, मथुरा मार्ग में 121, आईजीआई एयरपोर्ट में 126, जेएलएन स्टेडियम में 125, नेहरू नगर में 148, नरेला में 193, नजफगढ़ में 159, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 124, वजीरपुर में 183, श्री अरविंदो मार्ग में 123, पूसा में 172, आनंद विहार में 185, दिलशाद गार्डन में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग में 168 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 151 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ घंटे हुई बाधित, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार