बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर में गर्मी का सितम अपने चरम पर है. आलम यह है कि मई माह के दूसरे सप्ताह में यहां सूर्य देव का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. वहीं, भीषण गर्मी से जिले के लोग इस कदर बेहाल हैं कि वो केवल जरूरी कामों के लिए ही सड़कों पर निकल रहे हैं, वरना अपने घरों की चार दीवारियों में रहना ही पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. चिलचिलाती गर्मी के कारण दोपहर के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. बीते तीन दिनों की बात करें तो यहां पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के सर्वाधिक गर्म शहरों की जारी सूची में बाड़मेर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी 46.0 डिग्री के साथ पहले पायदान पर रहा. वहीं, गुरुवार को बाड़मेर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. हाल यह है कि सुबह 11 बजे के बाद तेज गर्मी के चलते मानों आसमान से आग बरस रही हो. मौसम विभाग ने यहां हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संभावना जताई गई है कि अगले कुछ दिनों तक जिले के तापमान में इसी तरह से बढ़ोतरी होती रहेगी. हीट वेव के असर को देखते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन भी एक्शन मोड में आ गए हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में 1-8वीं तक दो दिन अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं, 15 मई तक स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11 बजे कर दिया है.
इसे भी पढ़ें - जेठ की तरह तप रहा वैशाख ! प्रदेश में आग उगलने वाली गर्मी का दौर जारी - Rajasthan Weather Update
वहीं, जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद ने गुरुवार को दोहपर बाद शहर के व्यस्ततम बाजारों और मुख्य मार्गों पर पानी की बौछार करवाई, ताकि इस भीषण गर्मी से दुकानदारों, ग्राहकों व वाहन चालकों को राहत मिले. बाड़मेर नगर परिषद की आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हीट वेव के असर को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर दमकलों व टैंकरों के माध्यम से मुख्य बाजार की सड़कों व शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि आमजन को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सके.