ETV Bharat / state

सरगुजा में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 साल बढ़ा इतना तापमान, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक - Temperature increased in Surguja

सरगुजा में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 साल बाद सरगुजा में इतना तापमान बढ़ा है. मौसम वैज्ञानिक भी मानते हैं कि इस बार मौसम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है.

Temperature increased in Surguja
सरगुजा में गर्मी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 5:05 PM IST

गर्मी ने किया बेदम (ETV BHARAT)

सरगुजा: 10 साल बाद सरगुजा इतना अधिक गर्म हुआ है. इस बार की भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. तापमान में इतनी वृद्धि हो रही है कि बुधवार को अम्बिकापुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं बलरामपुर में 45.6 और सूरजपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. हमेशा सुंदर वादियों की सर्द हवाओं में रहने वाले यहां के लोगों लिए इतनी गर्मी आफत बनकर टूट रही है. आलम ये है कि गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 10 साल बाद ऐसी गर्मी सरगुजा में पड़ी है.

एक दशक से सरगुजा कभी इतना गर्म नहीं हुआ था. इसी तरह संभाग के अन्य जिलों का भी तापमान अधिक है. मौसम इतिहास में पहले भी तापमान 44 के पार गया है, लेकिन पिछले 11 साल बाद ऐसा हुआ है. -अक्षय मोहन भट्ट, मौसम वैज्ञानिक

सता रहा है तापमान: साल 2017 के बाद साल 2019 के मई में अधिकतम तापमान 25.05.2019 को 43.0 तक पहुंचा था. उसके बाद के वर्षों में मई 43 डिग्री सेल्सियस तक गर्म नहीं हो पाया था. आज यह 43 डिग्री कि सीमा को पार कर 44.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. अभी इसमें आगे उछाल के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

तापमान तारीख
44.1 डिग्री सेल्सियस9.05.1973
45.0 डिग्री सेल्सियस30.05.1988
44.0 डिग्री सेल्सियस29.05.1996
44.5 डिग्री सेल्सियस29.05.1998
44.5 डिग्री सेल्सियस01.05.1999
44.2 डिग्री सेल्सियस24.05.2002
44.0 डिग्री सेल्सियस24.05.2005
44.8 डिग्री सेल्सियस25.05.2013
44.0 डिग्री सेल्सियस16.05.2017

29 मई का अधिकतम तापमान:

जिला तापमान
अम्बिकपुर44.2 डिग्री सेल्सियस
बलरामपुर45.6 डिग्री सेल्सियस
सूरजपुर 45.0 डिग्री सेल्सियस
कोरिया44.1 डिग्री सेल्सियस
जशपुर 43.6डिग्री सेल्सियस

बता दें कि सिर्फ सरगुजा ही नहीं बल्कि अन्य इलाके जो ठंड और जंगल और पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं, वहां तो गर्मी ने रिकॉर्ड दर्ज कर रखा है. घनघोर वन और अभ्यारण्य क्षेत्र वाला बलरामपुर, सूरजपुर और छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट भी तप रहा है. मैनपाट का तापमान 42 डिग्री के पास पहुंच चुका है.

छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी से रोड पर चलना दूभर, आसमानी आग से लोगों को बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम - Heat Wave In Chhattisgarh
हीटवेव की चपेट में छत्तीसगढ़, तापमान 47 डिग्री के करीब, 1 जून से झमाझम बारिश से राहत - Heatwave In Chhattisgarh
प्रचंड गर्मी में बिजली विभाग की मनमानी, बार बार इलेक्ट्रिसिटी काटने से लोग परेशान

गर्मी ने किया बेदम (ETV BHARAT)

सरगुजा: 10 साल बाद सरगुजा इतना अधिक गर्म हुआ है. इस बार की भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. तापमान में इतनी वृद्धि हो रही है कि बुधवार को अम्बिकापुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं बलरामपुर में 45.6 और सूरजपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. हमेशा सुंदर वादियों की सर्द हवाओं में रहने वाले यहां के लोगों लिए इतनी गर्मी आफत बनकर टूट रही है. आलम ये है कि गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 10 साल बाद ऐसी गर्मी सरगुजा में पड़ी है.

एक दशक से सरगुजा कभी इतना गर्म नहीं हुआ था. इसी तरह संभाग के अन्य जिलों का भी तापमान अधिक है. मौसम इतिहास में पहले भी तापमान 44 के पार गया है, लेकिन पिछले 11 साल बाद ऐसा हुआ है. -अक्षय मोहन भट्ट, मौसम वैज्ञानिक

सता रहा है तापमान: साल 2017 के बाद साल 2019 के मई में अधिकतम तापमान 25.05.2019 को 43.0 तक पहुंचा था. उसके बाद के वर्षों में मई 43 डिग्री सेल्सियस तक गर्म नहीं हो पाया था. आज यह 43 डिग्री कि सीमा को पार कर 44.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. अभी इसमें आगे उछाल के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

तापमान तारीख
44.1 डिग्री सेल्सियस9.05.1973
45.0 डिग्री सेल्सियस30.05.1988
44.0 डिग्री सेल्सियस29.05.1996
44.5 डिग्री सेल्सियस29.05.1998
44.5 डिग्री सेल्सियस01.05.1999
44.2 डिग्री सेल्सियस24.05.2002
44.0 डिग्री सेल्सियस24.05.2005
44.8 डिग्री सेल्सियस25.05.2013
44.0 डिग्री सेल्सियस16.05.2017

29 मई का अधिकतम तापमान:

जिला तापमान
अम्बिकपुर44.2 डिग्री सेल्सियस
बलरामपुर45.6 डिग्री सेल्सियस
सूरजपुर 45.0 डिग्री सेल्सियस
कोरिया44.1 डिग्री सेल्सियस
जशपुर 43.6डिग्री सेल्सियस

बता दें कि सिर्फ सरगुजा ही नहीं बल्कि अन्य इलाके जो ठंड और जंगल और पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं, वहां तो गर्मी ने रिकॉर्ड दर्ज कर रखा है. घनघोर वन और अभ्यारण्य क्षेत्र वाला बलरामपुर, सूरजपुर और छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट भी तप रहा है. मैनपाट का तापमान 42 डिग्री के पास पहुंच चुका है.

छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी से रोड पर चलना दूभर, आसमानी आग से लोगों को बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम - Heat Wave In Chhattisgarh
हीटवेव की चपेट में छत्तीसगढ़, तापमान 47 डिग्री के करीब, 1 जून से झमाझम बारिश से राहत - Heatwave In Chhattisgarh
प्रचंड गर्मी में बिजली विभाग की मनमानी, बार बार इलेक्ट्रिसिटी काटने से लोग परेशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.