देहरादूनः उत्तराखंड के मैदानी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी का आलम यह है कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर है. बुधवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी ने झुलसाए रखा. उधर राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, टिहरी जिले का तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा है. जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह मुक्तेश्वर में 23.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह टेंपरेचर अपने आप में काफी अधिक है. ऐसे में बुधवार को मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी होने की वजह से गर्म हवाओं ने परेशान किया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गढ़वाल में भी सीवियर हीट वेव कंडीशन देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि कल यानी 30 जून को भी इसी प्रकार का मौसम बना रह सकता है. जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्म हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, राहत की बात है कि गढ़वाल के कुछ जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के आसार बने हुए हैं.
उन्होंने बताया कि आने वाले दो से तीन दिन तापमान भले ही थोड़ा बहुत कम होने का अनुमान है. लेकिन गर्म हवाएं परेशान कर सकती है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए दिन में घरों से बाहर निकलने से परहेज करें.
मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल जैसे जिलों में तापमान बढ़ने से फॉरेस्ट फायर की भी संभावनाएं बढ़ गई है. इसके अलावा गर्म हवाओं के कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की घटनाएं घट सकती है. इस मौसम में लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है.
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान: वहीं बढ़ती गर्मी के कारण प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. कई-कई घंटे तक बिजली कटौती से भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. लालकुआं समेत बिंदुखत्ता क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने बुधवार को लालकुआं तहसील पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजते हुए विद्युत व्यवस्था को ठीक करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ें: गर्मी के साथ आंखों की बीमारी ड्राई आई सिंड्रोम से लोग परेशान, दून अस्पताल की आई ओपीडी में पहुंच रहे सैकड़ों मरीज