ETV Bharat / state

सुबह 7 बजे घर में कैद हो जाते हैं मुंगेशपुर के लोग, पढ़िए, 52.9 डिग्री तापमान वाली जगह से रिपोर्ट - Delhi Records Temperature

दिल्ली में रिकॉर्ड तापमान लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. इस बीच बुधवार दोपहर दिल्ली के मुंगेशपुर गांव में तापमान रिकॉर्ड 52.9 दर्ज किया गया है. इस रिकॉर्ड तापमान से यहां का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोग यहां घर से बाहर निकलने में विशेष सावधानी बरत रहे हैं.

दिल्ली में पारा 52 डिग्री के पार
दिल्ली में पारा 52 डिग्री के पार (Etv Bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 10:44 PM IST

दिल्ली के मुंगेशपुर में रिकॉर्ड 52.9 डिग्री दर्ज किया गया तापमान (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में भी बनी हुई है, जहां का तापमान बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बात अगर मुंगेशपुर की की जाए तो यहां मंगलवार को तापमान 49 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. जबकि, बुधवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में यह अब तक का सबसे रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. मुंगेशपुर के लोग गर्मी से बचने के लिए घर से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं. सुबह 7 बजे ही घर में कैद हो जाते हैं. अगर जरूरी पड़ने पर कोई बाहर निकल भी रहा है तो वो भी पूरी सावधानी के साथ बाहर निकल रहे हैं.

इसके अलावा, मुंगेशपुर में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पी रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पेयजल ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा बना हुआ है. इस बाबत विशेषज्ञ का भी कहना है कि जरूरी पड़ने पर ही लोग बाहर निकल, ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का उपयोग करें. शरीर में पानी की कमी किसी भी सूरत नहीं पड़ने दें.

गौरतलब है कि दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, जहां रोज का रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. ऐसे में ये गर्मी दिल्ली के मुंगेशपुर वालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि आने वाले समय में लोगों के लिए ये राहत बन कर आती है या फिर आफत.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के मुंगेशपुर में रिकॉर्ड 52.9 डिग्री दर्ज किया गया तापमान (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में भी बनी हुई है, जहां का तापमान बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बात अगर मुंगेशपुर की की जाए तो यहां मंगलवार को तापमान 49 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. जबकि, बुधवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में यह अब तक का सबसे रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. मुंगेशपुर के लोग गर्मी से बचने के लिए घर से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं. सुबह 7 बजे ही घर में कैद हो जाते हैं. अगर जरूरी पड़ने पर कोई बाहर निकल भी रहा है तो वो भी पूरी सावधानी के साथ बाहर निकल रहे हैं.

इसके अलावा, मुंगेशपुर में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पी रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पेयजल ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा बना हुआ है. इस बाबत विशेषज्ञ का भी कहना है कि जरूरी पड़ने पर ही लोग बाहर निकल, ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का उपयोग करें. शरीर में पानी की कमी किसी भी सूरत नहीं पड़ने दें.

गौरतलब है कि दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, जहां रोज का रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. ऐसे में ये गर्मी दिल्ली के मुंगेशपुर वालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि आने वाले समय में लोगों के लिए ये राहत बन कर आती है या फिर आफत.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.