नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को कई जगहों पर बारिश हुई, जिसमें से राजघाट पर 5, पीतमपुरा में 4.5 और रिज में भी 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा कि रफ्तार 8 किलोमीटर रहने का अनुमान है.
वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 13 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुधवार को बादल छाए रहने के साथ एनसीआर में भी बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं 22 फरवरी को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके बाद 23 व 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह 7:15 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 263 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 217, गुरुग्राम में 274, गाजियाबाद में 208, ग्रेटर नोएडा में 294 और नोएडा में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 321, आईटीओ में 331, आरके पुरम 306, नॉर्थ कैंपस डीयू में 305, नेहरू नगर में 318, सोनिया विहार में 316, जहांगीरपुरी में 306, विवेक विहार में 339, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 317 और वजीरपुर में एक्यूआई 323 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-108 साल पुरानी उर्दू रामायण पर आधारित होगी दिल्ली में होने वाली रामलीला
उधर एनएसआईटी द्वारका में 235, डीटीयू में 220, मंदिर मार्ग में 291, पंजाबी बाग में 298, आया नगर में 241, लोधी रोड में 238, मथुरा मार्ग में 246, आईजीआई एयरपोर्ट में 224, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 269, द्वारका सेक्टर 8 में 264, पटपड़गंज में 232, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 287, अशोक विहार में 281, रोहिणी दिल्ली में 278, नरेला में 285, ओखला फेज टू में 299, श्री अरविंदो मार्ग में 260, पूसा में 264, मुंडका में 268, आनंद विहार में 273, बुरारी क्रॉसिंग में 226, अलीपुर में 197, सिरी फोर्ट में 169, नजफगढ़ में 195, इहबास दिलशाद गार्डन में 170, लोधी रोड में 165, चांदनी चौक में एक्यूआई 150 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-भाजपा ने संपत्ति कर के लिए आम माफ़ी योजना लाने की रखी मांग