छपरा: बिहार के कई जिलों हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. इसी कड़ी में छपरा में हल्की बारिश से मौसम काफी सुहाना और खुश गवार हो गया है. अप्रैल महीने से पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर लोगों में काफी बेचैनी और परेशानी थी लेकिन इधर मई महीने में 2 दिन से मौसम काफी बेहतर हो गया है. रात को तापमान काफी कम रह रहा है, जिसके कारण लोगों को अपने एसी और पंखे तक बंद करके चादर का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं दिन में भी धूप तीखी नहीं हो रही है.
छापरा में मौसम ने बदला मिजाज: छपरा में बीती रात से ही मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ था और रात में ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं अहले सुबह से हो रही हल्की-फुल्की बारिश से काफी राहत मिली है. गौरतलब हो कि अप्रैल महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी थी और इसके कारण लोग दिन के समय घर से बाहर भी नहीं निकल रहे थे. उधर मई महीने की शुरुआत ने ही मौसम का मिजाज काफी बदल दिया है.
हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना: बता दें कि छपरा और आसपास के इलाकों में इस समय मौसम काफी सुहाना है. सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. इससे उमस वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम के इस बदलाव से मौसमी बीमारियों से लोगों को बचने की सलाह दी जा रही है. दिन में गर्मी और रात में तापमान में कमी से कई तरह की मौसमी बीमारियां भी होने की संभावना बढ़ गई है.
पढ़ें: खुशखबरी! बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - Bihar Weather Update