जीपीएम: मई का महीना खत्म होने को है. देश में नौतपा लग चुका है. नौतपा में गौरेला पेंड्रा मरवाही में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी और और कच्चे आम रस पी रहे हैं. बीते दिनों जरूर तेज आंधी और हल्की बारिश के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. गर्मी के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाकर खाने वालों की है. लोग गर्मी से बचने के लिए हर कहीं छांव की तलाश करते मिल रहे हैं. नौतपा में डॉक्टर भी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि हर घंटे शीतल जल या फिर छांछ लेते रहे हैं.
गर्मी तोड़ रही सारे रिकार्ड: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मैकल पर्वत श्रेणी होने के चलते गर्मी का असर कम होता था. लेकिन बीते कई सालों से गर्मी का असर भी दूसरे जिलों की तरह यहां भी होने लगा है. मौसम में अचानक आये बदलाव को लोग ग्लोबल वार्मिंग से जोड़कर देख रहे हैं. गर्मी के आते ही गन्ने का रस और नींबू पानी की शिकंजी की डिमांड बढ़ गई है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिकंजी और लस्सी का सेवन ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं.
''मैं मेडिकल क्षेत्र में काम करता हूं. मेरी मजबूरी है कि मैं फील्ड में रहूं. मैं हर एक घंटे के अंतराल पर शीतल जल या नींबू पानी जैसी चीजें पीता रहता हूं. ग्लूकोज भी समय समय पर लेता रहता हूं. अगर गर्मी से बचना है तो ये सब करना पड़ेगा. इंसान तो इंसान जानवर और पक्षी भी गर्मी से परेशान हैं. लोगों से मेरी अपील है कि वो भी पशु पक्षियों के लिए गर्मी में चारा पानी का बंदोबस्त जरूर करें''. - राजू सावरकर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
''कोशिश करें की गर्मी और लू से अपना बचाव करें. बॉडी में तरल पदार्थों की कमी नहीं होनें दें. हर एक से दो घंटे के बीच कुछ पेय पदार्थ पीते रहें''. - डॉ ए आई मिंज, चिकित्सक
नौतपा में टूटेंगे गर्मी के सारे रिकार्ड: नौतपा में गर्मी के सारे रिकार्ड इस बार टूट सकते हैं. 2 जून को नौतपा खत्म होने वाला है. नौतपा खत्म होने से पहले जिस तरह से मौसम का मिजाज नजर आ रहा है वो ये बता रहा है कि अबकी बार गर्मी खूब सता रही है.