ETV Bharat / state

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, हटाई गई तेजस्वी यादव की Z सिक्योरिटी - bihar news

Tejashwi Yadav Security: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया गया है. Z प्लस श्रेणी के स्थान पर मंत्री को दी जाने वाली सुरक्षा उन्हें दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

हटाई गई तेजस्वी यादव की Z सिक्योरिटी
हटाई गई तेजस्वी यादव की Z सिक्योरिटी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 5:43 PM IST

पटना: सरकार से दूर होने के साथ ही तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद बिहार सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा को हटा दिया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में एक लेटर भी जारी किया गया है.

हटायी गई तेजस्वी यादव की Z+ सुरक्षा: गृह विभाग के विशेष सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के संबंध में निर्देशानुसार उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के लिए 30 जनवरी को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

तेजस्वी को मंत्री को मिलने वाली सुरक्षा: जिसकी अनुशंसा के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री के संबंध में अद्यतन Threat Assessment Report के आधार पर Z प्लस श्रेणी के स्थान पर माननीय मंत्री गण को दिए जाने वाली सुरक्षा प्रदान की जाती है.

जेड प्लस के घेरे में दोनों डिप्टी सीएम: दूसरी तरफ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. सम्राट चौधरी को पहले से जेड सुरक्षा मिली हुई थी तो वहीं विजय सिन्हा को वाई सुरक्षा दी गई थी. अब दोनों के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है. दोनों के साथ 24 घंटे एक दर्जन से अधिक कमांडो रहेंगे. उनके घर पर भी हमेशा एक दर्जन गार्ड की तैनाती रहेगी.

पढ़ें- 'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी

पटना: सरकार से दूर होने के साथ ही तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद बिहार सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा को हटा दिया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में एक लेटर भी जारी किया गया है.

हटायी गई तेजस्वी यादव की Z+ सुरक्षा: गृह विभाग के विशेष सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के संबंध में निर्देशानुसार उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के लिए 30 जनवरी को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

तेजस्वी को मंत्री को मिलने वाली सुरक्षा: जिसकी अनुशंसा के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री के संबंध में अद्यतन Threat Assessment Report के आधार पर Z प्लस श्रेणी के स्थान पर माननीय मंत्री गण को दिए जाने वाली सुरक्षा प्रदान की जाती है.

जेड प्लस के घेरे में दोनों डिप्टी सीएम: दूसरी तरफ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. सम्राट चौधरी को पहले से जेड सुरक्षा मिली हुई थी तो वहीं विजय सिन्हा को वाई सुरक्षा दी गई थी. अब दोनों के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है. दोनों के साथ 24 घंटे एक दर्जन से अधिक कमांडो रहेंगे. उनके घर पर भी हमेशा एक दर्जन गार्ड की तैनाती रहेगी.

पढ़ें- 'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.