ETV Bharat / state

'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav On Crime In Biharः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने पीएम को अवतारी और सीएम नीतीश कुमार को कुर्सीधारी बताने क का किया. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के बौछार भी किए. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर उठाए सवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 11:11 AM IST

पटनाः बिहार में रोज हो रहे आपराधिक घटना को लेकर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से सुशासन की सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर सवालों के गोले दागे. उन्होंने बिहार में अपराध का कारण बिहार सरकार को बताया है. तेसस्वी यादव ने 41 सवा एनडीए सरकार से किए हैं जिसमें सरकार को कोर्रवाई करने की अपील किए हैं.

तेजस्वी यादव ने किए सवालः तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार से सवाल पूछते हिए लिखा है 'पेश है अवतारी प्रधानमंत्री एवं कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 𝟑-𝟒 दिनों की मंगलकारी, विघ्नहारी, चमत्कारी, उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां.' तेजस्वी यादव ने सरकार से 41 सवाल किए जो इस प्रकार है..

  • बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या
  • बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या
  • समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 𝟐 की हत्या
  • गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
  • मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या
  • मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या
  • बख्तियारपुर में युवक के मुंह में गोली मारकर हत्या
  • पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी
  • पटना के मोकामा में युवक का शव मिला
  • पटना के दानापुर में 𝟑 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या
  • पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी
  • पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
  • नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या, पति का पहले ही हो चुका है मर्डर
  • मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत
  • मोतिहारी में नाबालिग की खौफनाक निर्मम हत्या बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया गैंगरेप, फिर की हत्या
  • पटना में अपराधियों ने की महिला की हत्या
  • नवादा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी दरिंदगी
  • पटना के दीघा में 𝟐 भाईयों को दिनदहाड़े मारी गोली
  • मधुबनी में डबल मर्डर! अपराधियों ने की मां-बेटे की हत्या
  • पटना मे घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश, शोर मचाने पर मार दी गोली
  • सासाराम में अपराधियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
  • बेतिया में मासूम बच्चे की हत्या
  • मुजफ्फरपुर में महिला की निर्मम हत्या, डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने की हत्या
  • मधुबनी में सरकारी अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना
  • सुपौल में छात्र की मौत
  • समस्तीपुर में एक व्यक्ति की हत्या
  • बीजेपी नेता की संदिग्ध हत्या
  • सिवान में डबल मर्डर, महिला और बेटे की चाकू से गोद कर हत्या
  • बेगूसराय में सरकारी बदमाशों ने युवक को मारी गोली
  • नवादा में 𝟓 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
  • मोतिहारी में देसी कट्टा दिखा फाइनेंसकर्मी से लूट
  • पटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से लूट की
  • पटना में 𝐉𝐃𝐔 नेता के घर में भीषण डकैती
  • गया में 𝟏𝟎 लाख से अधिक की चोरी
  • बैंक में दिनदहाड़े 𝟓𝟎 लाख की लूट
  • सहरसा में प्रिंसिपल के घर में भीषण चोरी, 𝟒𝟎 लाख से अधिक के गहने लेकर भागे चोर
  • समस्तीपुर-शराब माफिया ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया
  • गोपालगंज में बदमाशों ने 𝟐𝟎 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी
  • पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े 𝟏𝟎 लाख की लूट
  • हाजीपुर में चोरी करने घुसे चोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया
  • मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म

PM और CM पर निशानाः तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार में हो रही घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी को भी दोषी ठहरा रहे हैं. एनडीए के नेता बिहार में डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, यही कारण है कि तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार के साथ-साथ केंद्र की सरकार भी निशान पर रहने लगाने लगे हैं. उन्होंने इस मामले में सरकार से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

'लालू-तेजस्वी को नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए.. खत्म हो गई थी इन लोगों की राजनीति' - Union Minister Giriraj Singh

लालू यादव ने तेजस्वी को दिया फुल पावर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर - RJD foundation day

लालू यादव की नजरों में तेजस्वी अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी क्यों नहीं सौंपी जा रही पार्टी की कमान? - RJD foundation day

पटनाः बिहार में रोज हो रहे आपराधिक घटना को लेकर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से सुशासन की सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर सवालों के गोले दागे. उन्होंने बिहार में अपराध का कारण बिहार सरकार को बताया है. तेसस्वी यादव ने 41 सवा एनडीए सरकार से किए हैं जिसमें सरकार को कोर्रवाई करने की अपील किए हैं.

तेजस्वी यादव ने किए सवालः तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार से सवाल पूछते हिए लिखा है 'पेश है अवतारी प्रधानमंत्री एवं कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 𝟑-𝟒 दिनों की मंगलकारी, विघ्नहारी, चमत्कारी, उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां.' तेजस्वी यादव ने सरकार से 41 सवाल किए जो इस प्रकार है..

  • बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या
  • बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या
  • समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 𝟐 की हत्या
  • गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
  • मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या
  • मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या
  • बख्तियारपुर में युवक के मुंह में गोली मारकर हत्या
  • पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी
  • पटना के मोकामा में युवक का शव मिला
  • पटना के दानापुर में 𝟑 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या
  • पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी
  • पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
  • नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या, पति का पहले ही हो चुका है मर्डर
  • मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत
  • मोतिहारी में नाबालिग की खौफनाक निर्मम हत्या बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया गैंगरेप, फिर की हत्या
  • पटना में अपराधियों ने की महिला की हत्या
  • नवादा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी दरिंदगी
  • पटना के दीघा में 𝟐 भाईयों को दिनदहाड़े मारी गोली
  • मधुबनी में डबल मर्डर! अपराधियों ने की मां-बेटे की हत्या
  • पटना मे घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश, शोर मचाने पर मार दी गोली
  • सासाराम में अपराधियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
  • बेतिया में मासूम बच्चे की हत्या
  • मुजफ्फरपुर में महिला की निर्मम हत्या, डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने की हत्या
  • मधुबनी में सरकारी अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना
  • सुपौल में छात्र की मौत
  • समस्तीपुर में एक व्यक्ति की हत्या
  • बीजेपी नेता की संदिग्ध हत्या
  • सिवान में डबल मर्डर, महिला और बेटे की चाकू से गोद कर हत्या
  • बेगूसराय में सरकारी बदमाशों ने युवक को मारी गोली
  • नवादा में 𝟓 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
  • मोतिहारी में देसी कट्टा दिखा फाइनेंसकर्मी से लूट
  • पटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से लूट की
  • पटना में 𝐉𝐃𝐔 नेता के घर में भीषण डकैती
  • गया में 𝟏𝟎 लाख से अधिक की चोरी
  • बैंक में दिनदहाड़े 𝟓𝟎 लाख की लूट
  • सहरसा में प्रिंसिपल के घर में भीषण चोरी, 𝟒𝟎 लाख से अधिक के गहने लेकर भागे चोर
  • समस्तीपुर-शराब माफिया ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया
  • गोपालगंज में बदमाशों ने 𝟐𝟎 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी
  • पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े 𝟏𝟎 लाख की लूट
  • हाजीपुर में चोरी करने घुसे चोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया
  • मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म

PM और CM पर निशानाः तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार में हो रही घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी को भी दोषी ठहरा रहे हैं. एनडीए के नेता बिहार में डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, यही कारण है कि तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार के साथ-साथ केंद्र की सरकार भी निशान पर रहने लगाने लगे हैं. उन्होंने इस मामले में सरकार से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

'लालू-तेजस्वी को नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए.. खत्म हो गई थी इन लोगों की राजनीति' - Union Minister Giriraj Singh

लालू यादव ने तेजस्वी को दिया फुल पावर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर - RJD foundation day

लालू यादव की नजरों में तेजस्वी अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी क्यों नहीं सौंपी जा रही पार्टी की कमान? - RJD foundation day

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.