पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. 1 जून को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर तेजस्वी ने कहा है कि वो उसमें शामिल होंगे. वहीं उन्होंने 4 जून को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं रहेंगे, इसलिए उनके सवालों का जवाब देना वह ठीक नहीं समझते हैं.
"4 जून के बाद हमारे चाचा जो हैं पिछड़ो की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने किया सरकार बनने का दावा: बता दें कि तेजस्वी ने 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 'हम लोग मिलकर प्रधानमंत्री को चुनने का काम करेंगे, देश का नया प्रधानमंत्री बनेगा, काम करेगा, युवाओं को रोजगार देगा और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.'
हर्ष हत्याकांड पर बोले तेजस्वी: पटना के हर्ष हत्याकांड के विरोध में आज लगातार छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना लॉ कॉलेज के छात्र की हत्या पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद है. साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से ये सरकार आई है, लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो गया है. इन लोगों का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है और जिस तरह से छात्र को मारा गया है. उन्होंने दोषी को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
तेजस्वी का एनडीए सरकार पर निशाना: वहीं तेजस्वी ने कहा कि किसी तरह की घटना अगर उनके सरकार में रहते हुए होती तो एनडीए के लोग सड़क पर आकर है-है करने लगते और कहते कि जंगल राज आ गया है. वहीं आज आज जब बीजेपी, नीतीश कुमार के साथ सरकार में है तो लगातार हत्याओं का दौर जारी है, अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है प्रशासन पर इनकी कोई पकड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि 'अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. यही कारण है कि राजधानी पटना में छात्र की हत्या कर दी जाती है और हत्यारे भाग जाते हैं और पुलिस को कुछ पता ही नहीं रहता है.'