पटनाः मोकामा के पूर्व विधायक, अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. बुधवार को न्यायमूर्ति चंद्र शेखर झा की अदालत ने उनके घर से एके 47 राइफल, कारतूस और 2 ग्रेनेड की बरामदगी मामले में बरी किया. अनंत सिंह के बरी होने की खबर के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया.
"अनंत सिंह पहले नीतीश कुमार जी के साथ नहीं थे तो अपराधी थे, आज हैं तो मुक्त हो गये. इसमें कौन सी बड़ी बात है. नीतीश जी कहां किसी को बचाते या फंसाते हैं...यह तो साफ दिख रहा है लोगों को."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला: लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर छपरा रेल पहिया कारखाना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जो कहा है वह सब कुछ सच कहा है. आप समझ लीजिए कि छपरा में रेल पहिया का कारखाना उन्होंने खुलवाया, उस समय में यूपीए की सरकार थी. यूपीए सरकार ने बिहार को बड़ी राशि पैकेज के रूप में देने का काम किया था और अब जब केंद्र में नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी के साथ हैं तो बिहार के लिए कहीं कुछ नहीं हो रहा है.
हक मांगना नहीं, छिनना पड़ता हैः तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि बिहार के बंद पड़े चीनी मिल को हम खुलवा देंगे. इसी मिल की चीनी का चाय पियेंगे क्या हुआ. कितना चीनी मिल खुला. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से भी मना कर दिया है. लालू यादव ने बहुत कुछ सही कहा है कि अधिकार मांगने से मिलता नहीं है, उसे छीनना पड़ता है. लालू यादव ने नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर डाले गये पोस्ट में सलाह दी है कि 'राजधानी में हक मांगना नहीं, छिनना पड़ता है.'
नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गयाः तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब होने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहा है इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. यही कारण है कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक गए हैं. हार चुके हैं. उनसे गृह मंत्रालय संभल नहीं रहा है. बिहार की जनता अगली बार उन्हें मौका देने वाली नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में अपराध से मची चीख-पुकार.. ऐसा है BJP-JDU का चौपट राज', लालू का नीतीश सरकार पर हमला - Lalu Prasad Yadav