ETV Bharat / state

नीतीश के 'इंडिया गठबंधन' में वापसी को तेजस्वी ने किया खारिज, राज्य में अपराध व्यवस्था पर उठाए सवाल - crime in bihar - CRIME IN BIHAR

Tejashwi Yadav नेता प्रतिपक्ष मंगलवार 10 सितंबर से आभार यात्रा पर निकल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में वापस आने के सवाल को खारिज कर दिया. दिल्ली से पटना लौटने के बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाये. पढ़ें, विस्तार से.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 9:35 PM IST

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, बैंक लूट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब साफ है कि सब कुछ सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. सोमवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला बोला.

नीतीश के वापस आने की अटकल पर विरामः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया कि नीतीश कुमार फिर से उनके गठबंधन में आ रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके साथ हैं और बिहार में सरकार चल रही है. कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार में क्या कुछ हो रहा है आम जनता जान रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कल से यात्रा पर निकल रहे हैं और राजद के नेताओं से हम बातचीत करेंगे.

"लोकसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उसको लेकर हम राजद के जिला के नेताओं से बातचीत करने जा रहे हैं. हमें लग रहा है कि जनता निश्चित तौर पर इस सरकार से पूरी तरह से नाराज है. जो हालात बिहार में बना हुआ है उस से स्पष्ट है कि लोग नहीं चाहते हैं कि फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी की आभार यात्राः बता दें कि 10 सितंबर से तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर निकल रहे हैं. पहले चरण में समस्तीपुर जाएंगे. समस्तीपुर के बाद 12 और 13 सितंबर को दरभंगा, 13 -14 को मधुबनी यात्रा का अगला पड़ाव होगा. तेजस्वी यादव हर जिला में दो दिन रहेंगे. तेजस्वी यादव आरक्षण और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः JDU प्रवक्ता ने तेजस्वी को आंखों की जांच और 4 सीट पर ही आभार जताने की दी सलाह, वजह जानें - Neeraj Kumar

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, बैंक लूट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब साफ है कि सब कुछ सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. सोमवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला बोला.

नीतीश के वापस आने की अटकल पर विरामः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया कि नीतीश कुमार फिर से उनके गठबंधन में आ रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके साथ हैं और बिहार में सरकार चल रही है. कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार में क्या कुछ हो रहा है आम जनता जान रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कल से यात्रा पर निकल रहे हैं और राजद के नेताओं से हम बातचीत करेंगे.

"लोकसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उसको लेकर हम राजद के जिला के नेताओं से बातचीत करने जा रहे हैं. हमें लग रहा है कि जनता निश्चित तौर पर इस सरकार से पूरी तरह से नाराज है. जो हालात बिहार में बना हुआ है उस से स्पष्ट है कि लोग नहीं चाहते हैं कि फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी की आभार यात्राः बता दें कि 10 सितंबर से तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर निकल रहे हैं. पहले चरण में समस्तीपुर जाएंगे. समस्तीपुर के बाद 12 और 13 सितंबर को दरभंगा, 13 -14 को मधुबनी यात्रा का अगला पड़ाव होगा. तेजस्वी यादव हर जिला में दो दिन रहेंगे. तेजस्वी यादव आरक्षण और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः JDU प्रवक्ता ने तेजस्वी को आंखों की जांच और 4 सीट पर ही आभार जताने की दी सलाह, वजह जानें - Neeraj Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.