हजारीबागः बिहारी के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को हजारीबाग के छड़वा मैदान में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अपने 7 मिनट के भाषण में उन्होंने आरोपों की झड़ी लगा दी.
प्रधानमंत्री मोदी न गरीबी की बात करते हैं और न बेरोजगारी कीः तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में हजारीबाग वासियों से पूछा कि बताइए हजारीबाग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं यहां गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में बात करने के लिए आया हूं. अगर प्रधानमंत्री के भाषण को सुना जाए तो वो न तो गरीबी के बारे बात करते हैं और न ही बेरोजगारी के बारे में. 10 वर्षों के इतिहास को देख लिया जाए तो बेरोजगारी और गरीबी दोनों में बढ़ोतरी हुई है. तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर के बारे में बोलकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. जरूरत है विकास की बात करने की.
यदि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर साल महिलाओं को एक लाख रुपये
उन्होंने जनसभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आएगी तो प्रत्येक साल 1 लाख रुपये गरीब महिलाओं के खाते में जाएंगे. साथ ही युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी.
जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की
तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि इस बार देश में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. तेजस्वी यादव ने बेहद कम समय में वोटरों को अपनी ओर लुभाने की कोशिश की है. उन्होंने जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में 20 मई को वोट देने की अपील की.
पीएम मोदी पर तेजस्वी ने जमकर साधा निशाना
तेजस्वी ने इससे पूर्व कहा कि हजारीबाग आने में विलंब हो गया. दरअसल, पहली बार तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग से बेहद लगाव है और यहां का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. इस कारण दोबारा आप लोगों के पास पहुंचा हूं. तेजस्वी ने कहा मुझे डॉक्टर ने तीन महीने के लिए बेड रेस्ट करने को कहा है, लेकिन चुनाव में हराकर प्रधानमंत्री को ही बेड रेस्ट करा देना है. इस कारण आम जनता के पास पहुंच रहा हूं.
चार जून का परिणाम अचंभित करने वाला होगाः जयप्रकाश
सभा समाप्त होने बाद कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के हजारीबाग आने से बड़ी मदद मिली है. यहां का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल हजारीबाग में चुनाव नहीं लड़ रहा है, बल्कि हर एक आम जनता चुनाव लड़ रहा है. 4 जून का परिणाम अचंभित करने वाला होगा.
इन नेताओं ने भी किया जनसभा को संबोधित
तेजस्वी यादव के पहले बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक रामगढ़ ममता देवी, मुन्ना सिंह ,राजी अहमद समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने सभा को संबोधित किया और जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-