पटना : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार की सरकार रहती है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिहार में हो रही 110 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है. इन घटनाओं का जिक्र करके तेजस्वी यादव ने डबल इंजन की सरकार को घेरा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है.
बिहार में अपराधियों की दिवाली : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में जारी की विगत दिनों में हत्याओं की सूची जारी की और कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है. उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और तंज कसा.
बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2024
ख़बरदार खबरनवीसों! अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगलराज और दैत्य राज कहा तो? यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री जी को ही है। विगत दिनों में रूह को कंपकंपाने वाली “मुख्य हत्याओं” का संक्षिप्त…
''ख़बरदार खबरनवीसों! अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगलराज और दैत्य राज कहा तो? यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री जी को ही है. विगत दिनों में रूह को कंपकंपाने वाली केवल और केवल मुख्य हत्याओं का संक्षिप्त लेखा-जोखा है.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
डबल इंजन की सरकार पर निशाना : तेजस्वी यादव के निशाने पर लगातार बिहार की सरकार रहती है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में हो रहे अपराध के बहाने तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बराबर निशान साधते रहे हैं. तेजस्वी यादव के हर एक सवाल का जवाब बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव के माता-पिता के कार्यकाल में हो रहे आपराधिक घटनाओं से जोड़कर उन पर निशाना साधते हैं.
तेजस्वी के पोस्ट पर सियासत होनी तय : जिस तरीके से तेजस्वी यादव ने बिहार में हुई 110 घटनाओं का जिक्र कर बिहार की सरकार पर निशाना साधा है, अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव के पोस्ट का जवाब सत्ताधारी दल के नेता किस रूप में देते हैं.
ये भी पढ़ें-