गया: शहर के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां मंच पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 3 मार्च को सब पटना के गांधी मैदान को भर दीजिए. वहां खुद लालू जी आप लोगों से बात करेंगे और संवाद स्थापित करेंगे.
'नीतीश चाचा की गारंटी देंगे'- तेजस्वी यादव: तेजस्वी के अंदाज-ए-बयां को देख लोग काफी उत्साहित दिखे और पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि भाजपा वाले नरेंद्र मोदी की गारंटी देते हैं. लेकिन क्या बीजेपी वाले नीतीश चाचा की गारंटी देंगे कि वे फिर पलटी मारेंगे कि नहीं मारेंगे? पलटी मारने में उन्होंने (नीतीश कुमार) रिकॉर्ड कायम कर रखा है.
"हमारे पिता लालू यादव का ऑपरेशन हुआ है, वे सभी जगह पर नहीं जा सकते हैं. लेकिन 3 मार्च को वे रैली में शामिल होंगे. उनका आशीर्वाद हम सबको मिलेगा और आप लोग भी उन्हें सुनेंगे. 3 मार्च को पटना जाकर गांधी मैदान में हुमच दीजिए. आपके पटना आने से एनडीए वालों का पतन शुरू हो जाएगा."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
गया के बाद नवादा के लिए रवाना: गया के बाद तेजस्वी यादव नवादा के लिए रवाना हो रहे हैं. जन विश्वास यात्रा की बागडोर संभाल रहे आरजेडी नेताओं ने कार्यक्रम के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसे लेकर प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के सभी गांवों से लोगों के आने के लिए सभी सुविधा की गई है.
ये भी पढ़ेंः
'17 महीने में जो कर दिखाया उसी से डर गए चाचा', सिवान में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार
'नहीं खुलेगा BJP-JDU का खाता, दोनों चुनाव एक साथ करा लीजिए', बेतिया में तेजस्वी ने भरी हुंकार
'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना
'जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है', शिवहर में तेजस्वी ने चेतन आनंद को बताया छोटा भाई
गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें