ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए तेजस्वी गा रहे खूब गाना, भीड़ भी मिला रही सुर और ताल, देखें वीडियो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav Election Campaign: अररिया से आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में तेजस्वी यादव ने प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की और पीएम मोदी को लेकर गाना भी गाया. अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए तेजस्वी गा रहे खूब गाना, भीड़ भी मिला रही सुर से सुर
चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए तेजस्वी गा रहे खूब गाना, भीड़ भी मिला रही सुर से सुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 5:31 PM IST

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा

अररिया: राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, डॉक्टर शकील अहमद खान आदि नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचे. नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बदलाव लाने की जरूरत है. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी.

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा: साथ ही तेजस्वी यादव ने एक गीत मौजूद लोगों को सुनाया. तेजस्वी यादव ने मोदी जी के लिए गीत में कहा कि मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो जिस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे नहीं भूलेंगे और लोगों को रोजगार देंगे.

"जो भी रूठे हैं उन्हें मनाना है. शाहनवाज आलम मेरे भाई हैं और इनको भारी मतों से विजय बनाए. अब अररिया में बदलाव लाने की जरूरत है. अररिया जिले में बाढ़ की समस्या है और इससे निजात दिलाने की जरूरत है. लोग जो यहां से पलायन कर दूसरे प्रान्तों में जाते हैं उनको रोजगार देने का काम किया जाएगा. यहां उद्योग लगाए जाएंगे."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

शाहनवाज आलम का अररिया की जनता से वादा: अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने नामांकन करे के बाद कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान निकालना मेरी प्राथमिकी होगी. साथ ही बेरोजगार, पलायन और उद्योग मेरी प्रमुखता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरी इलाके की सड़क को दुरुस्त करूंगा और मेरे पिता मरहूम तसलीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा.

"सीमांचल जिला सीमावर्ती इलाका है. हर साल बाढ़ आती है. कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. लोग बाढ़ के कारण पलायन पर विवश हो जाते हैं. हमारा फोकस पलायन को रोकने पर रहेगा. पांच साल से लोग स्टेशन रोड बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये आज तक नहीं बना है."- शाहनवाज आलम, आरजेडी प्रत्याशी, अररिया

ये भी पढ़ें-

'भाजपा के वादे के अनुसार 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को मिलनी थी नौकरी'-तेजस्वी ने पूछा 'कितनों को मिली' - Lok Sabha Election 2024

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा

अररिया: राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, डॉक्टर शकील अहमद खान आदि नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचे. नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बदलाव लाने की जरूरत है. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी.

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा: साथ ही तेजस्वी यादव ने एक गीत मौजूद लोगों को सुनाया. तेजस्वी यादव ने मोदी जी के लिए गीत में कहा कि मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो जिस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे नहीं भूलेंगे और लोगों को रोजगार देंगे.

"जो भी रूठे हैं उन्हें मनाना है. शाहनवाज आलम मेरे भाई हैं और इनको भारी मतों से विजय बनाए. अब अररिया में बदलाव लाने की जरूरत है. अररिया जिले में बाढ़ की समस्या है और इससे निजात दिलाने की जरूरत है. लोग जो यहां से पलायन कर दूसरे प्रान्तों में जाते हैं उनको रोजगार देने का काम किया जाएगा. यहां उद्योग लगाए जाएंगे."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

शाहनवाज आलम का अररिया की जनता से वादा: अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने नामांकन करे के बाद कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान निकालना मेरी प्राथमिकी होगी. साथ ही बेरोजगार, पलायन और उद्योग मेरी प्रमुखता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरी इलाके की सड़क को दुरुस्त करूंगा और मेरे पिता मरहूम तसलीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा.

"सीमांचल जिला सीमावर्ती इलाका है. हर साल बाढ़ आती है. कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. लोग बाढ़ के कारण पलायन पर विवश हो जाते हैं. हमारा फोकस पलायन को रोकने पर रहेगा. पांच साल से लोग स्टेशन रोड बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये आज तक नहीं बना है."- शाहनवाज आलम, आरजेडी प्रत्याशी, अररिया

ये भी पढ़ें-

'भाजपा के वादे के अनुसार 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को मिलनी थी नौकरी'-तेजस्वी ने पूछा 'कितनों को मिली' - Lok Sabha Election 2024

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.