पटना: सीएम नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर 225 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को चुनावी पिकनिक करार दिया.
'नीतीश कुमार का चुनावी पिकनिक यात्रा': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए. जी हां! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा.
𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖,𝟎𝟎,𝟎𝟎𝟎/-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 10, 2024
𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख रुपए!
जी हाँ! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा। मात्र 𝟏𝟓 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपने प्रचार प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे है।
𝟐𝟎 बरस तक बिहार को… pic.twitter.com/qSKksRgU8Y
यात्रा में अरबों रुपये खर्च: सीएम नीतीश कुमार अपने मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपये बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. 20 बरस तक बिहार को बेतहाशा बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपरंपार अपराध तथा भीषण भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े व गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपये अपनी चुनावी पिकनिक पर फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?
"महिलाओं और छात्राओं के लिए जमीन पर कुछ नहीं, लेकिन प्रचार के लिए अरबों रुपयों को अधिकारियों के हाथों लुटाया जा रहा है. महिला संवाद यात्रा पर नीतीश कुमार 225,78,00,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
स्मार्ट मीटर, जहरीली शराब कई मुद्दों पर घेरा: तेजस्वी यादव अपने पोस्ट में कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार हमला किया. अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा कि जीविका दीदियों के दर्द, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ ध्वस्त हुए सैंकड़ों पुल-पुलिया, अनियंत्रित अपराध, बेलगाम महंगाई, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, प्रशासनिक अराजकता, थानों व ब्लॉक में अन्याय अत्याचार व रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा, जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत, शराबबंदी की विफलता, स्मार्ट मीटर की भारी धोखाधड़ी, संस्थागत भ्रष्टाचार, अफसरशाही इत्यादि को कोई भी यात्रा अब इनके विनाश की मात्रा को नहीं छिपा सकती?.
ये भी पढ़ें
CM नीतीश पर कमेंट करने पर भड़कीं लवली आनंद, बोलीं -'सठिया गए हैं लालू'
'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा
चोखा के साथ 'आनंदी' का भुजा खाएंगे CM नीतीश, उनके आने से पहले गांव में कराया जा रहा सबकुछ चकचक