पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों पर निशाना साधा. पीएम मोदी के पटना में हुए रोड शो पर कहा कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के रोड शो में रथ पर बेबस और लाचार लग रहे थे. उनके हाथ में कमल का सिंबल पकड़वा दिया गया था.
पीएम के रोड शो में नीतीश बेबस दिखे: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वह दुखी हैं. हमने कहा था कि जो मुहिम सीएम ने शुरू की है अब उनका भतीजा झंडा उठाने का काम करेगा. सीएम ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में नहीं आएंगे. मुझे विश्वास है उसी के तहत हम काम कर रहे हैं. सीएम भी यही चाहते हैं.
"जनता ने इन्हें दस साल देखा है सिर्फ इन्होंने जुमलेबाजी की है. जनता से जो वायदे किए पूरा नहीं किया है. अब जनता इन्हें बर्दास्त नहीं कर सकती है. ये साफ हो चुका है. देश भर में लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
बिहार के लिए पीएम क्यों नहीं बोलते?: पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी बिहार के लिए क्या करेंगे हम तो कहीं नहीं सुने. बिहार आ रहे हैं लेकिन एक शब्द बिहार के लिए नहीं बोल रहे हैं.मोदी ना नौकरी, रोजगार निवेश की बात की ना पटना यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ बोला है. पीएम मोदी काम की नहीं बेकार की बात करते हैं. इतना बड़ा झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा. पीएम इवेंट मोदी का ऑर्गेनाइजर करना उनका काम है. इवेंट ऑर्गेनाइजर करते हैं हाथ हिलाते हैं. उसके बाद टाटा बाय-बाय करते हैं.
कौन कितना ड्रामेबाज लोग सब समझते हैं: रामविलास पासवान को याद करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उस वक्त प्रतिमा किसने फेंकवाया था. उनका घर किसने खाली करवाया था. ड्रामेबाजी से काम नहीं चलता है. बिहार के लोग सब जानते हैं और समझते हैं. कौन कितना ड्रामेबाज और झूठा है. 10 साल का हिसाब दें. आज चुनाव के वक्त रोना पड़ रहा है.
चीन को चूड़ी पहनाने में डर लगता है: तेजस्वी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा पार्टी और परिवार किसने तोड़ा? पार्टी का सिंबल किसने छिनवाया? पार्टी का सिंबल छीना. इतने पर नहीं माने घर में लड़ाई लगवाया. रामविलास पासवान ने जो दल बनाई उसका आज कोई वजूद है क्या? पीएम अपने भाषण में कहा था कि पाकिस्तान चूड़ी नहीं पहना हुआ है तो चूड़ी हम पहना देंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चीन को भी पहना दे, चीन को क्यों नहीं पहनाते हैं, डर लगता है.
ये भी पढ़ें