ETV Bharat / state

'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi - TEJASHWI ATTACK PM MODI

10 Years Of PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री बनने के दस साल बाद फिर से नरेंद्र मोदी पीएम की रेस में शामिल हैं. वो तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा कर रहे हैं. पीएम मोदी के इन दस सालों के कार्यकाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने एक एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि 'दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल.' यहां पढ़ें पूरा पोस्ट.

Tejashwi Attack PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 12:22 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार हमलावार हैं. वो अपनी रैली और सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं. इस बार मोदी सरकार के दस साल पूरा होने पर तेजस्वी यादव ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पिछले दस साल में किसान कंगाल हो गए हैं, युवा-छात्रा सरकार से बेहाल है.

क्या कहते हैं तेजस्वी?: बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार और खासकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साथ रहे हैं. रोजगार का मुद्दा हो या केंद्र सरकार के द्वारा 2019 में किए गए वादें, इन सब को लेकर तेजस्वी केंद्र की सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. आज तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है.

"दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भंवर-जाल, दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल."-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष

अग्निवीर योजना पर भी उठाए थे सवाल: वहीं बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि देश के युवाओं के भविष्य के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है. इस योजना को सरकार अब सीआईएस और एसएसबी जैसे विभाग में भी लागू करना चाहती है जो ठीक नहीं है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके इस तरह की योजनाओं को लागू करना चाहती है. बता दें कि तेजस्वी यादव जब भी पीएम या केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हैं, बीजेपी के तमाम बड़े नेता आरजेडी के शासनकाल की याद दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार हमलावार हैं. वो अपनी रैली और सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं. इस बार मोदी सरकार के दस साल पूरा होने पर तेजस्वी यादव ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पिछले दस साल में किसान कंगाल हो गए हैं, युवा-छात्रा सरकार से बेहाल है.

क्या कहते हैं तेजस्वी?: बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार और खासकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साथ रहे हैं. रोजगार का मुद्दा हो या केंद्र सरकार के द्वारा 2019 में किए गए वादें, इन सब को लेकर तेजस्वी केंद्र की सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. आज तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है.

"दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भंवर-जाल, दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल."-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष

अग्निवीर योजना पर भी उठाए थे सवाल: वहीं बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि देश के युवाओं के भविष्य के लिए यह खतरनाक साबित हो रहा है. इस योजना को सरकार अब सीआईएस और एसएसबी जैसे विभाग में भी लागू करना चाहती है जो ठीक नहीं है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके इस तरह की योजनाओं को लागू करना चाहती है. बता दें कि तेजस्वी यादव जब भी पीएम या केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हैं, बीजेपी के तमाम बड़े नेता आरजेडी के शासनकाल की याद दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.