ETV Bharat / state

'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Eating Fish In Helicopter: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है. तेजस्वी इस वीडियो में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सहनी विरोधियों पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 12:15 PM IST

तेजस्वी यादव का मछली खाता वीडियो वायरल

पटना: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बिहार में सभी सियासी दलों के नेता अपने उम्मीदवार के क्षेत्र में जा रहे हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी गया में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए गए थे. दोनों जब गया से लौटे तो इस दौरान हेलीकॉप्टर में ही खाना खाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों साथ में चेचरा मछली का स्वाद चखा.

ये सीमांचल की खास मछली
ये सीमांचल की खास मछली

तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में खाई मछली: तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह मुकेश सहनी के साथ बैठकर मछली-रोटी खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, 'मुकेश सहनी जी लंच के लिए मछली लेकर आए हैं. उन लोगों को लंच करने के लिए प्रचार के दौरान काफी कम समय मिलता है. इसलिए हेलीकॉप्टर में ही आज मिथिलांचल के कोसी क्षेत्र में मिलने वाली चेचरा मछली खा रहे हैं.'

सहनी के साथ चखा मछली का स्वाद: तेजस्वी यादव ने लंच में मछली लाने के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद दिया. वहीं मुकेश सहनी ने इस वीडियो के जरिए बताना चाहा कि यह एक कांटा वाला मछली है, जिसे चेचरा मछली कहा जाता है और यह कोसी क्षेत्र में ही मिलती है. उन्होंने वीडियो में सत्ता पक्ष पर तंज करते हुए कहा कि वे मछली, रोटी, प्याज और मिर्ची खा रहे हैं, इससे किसी को मिर्ची लगे तो वो क्या कर सकते हैं.

तेजस्वी ने लिया हेलीकॉप्टर में मछली का आनंद
तेजस्वी ने लिया हेलीकॉप्टर में मछली का आनंद

"मछली-रोटी, प्याज के साथ हम लोग मिर्ची दिखा रहे हैं. किसी को अगर मिर्ची लगे तो हम क्या करें. इस बार बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार ही लोकसभा चुनाव जीतेंगे."- मुकेश सहनी, प्रमुख, विकासशील इंसान पार्टी

चुनाव प्रचार के दौरान लंच: चुनाव प्रचार के दौरान तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. हेलीकॉप्टर के अंदर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव मछली रोटी खा रहे हैं. तेजस्वी यादव बताते हैं कि यह देहाती अंदाज है और सिर्फ मछली रोटी ही नहीं, हेलीकॉप्टर में वो लोग बेल का शरबत, सत्तू, मट्ठा भी लेकर चलते हैं. जिससे कि गर्मी के महीने में लू से बचा जा सके.

पढ़ें- ई तो गजब हो गया, चिलचिलाती धूप में चटपटी चाऊमीन बना रहे राजीव प्रताप रूडी - Rajiv Pratap Rudy

तेजस्वी यादव का मछली खाता वीडियो वायरल

पटना: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बिहार में सभी सियासी दलों के नेता अपने उम्मीदवार के क्षेत्र में जा रहे हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी गया में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए गए थे. दोनों जब गया से लौटे तो इस दौरान हेलीकॉप्टर में ही खाना खाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों साथ में चेचरा मछली का स्वाद चखा.

ये सीमांचल की खास मछली
ये सीमांचल की खास मछली

तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में खाई मछली: तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह मुकेश सहनी के साथ बैठकर मछली-रोटी खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, 'मुकेश सहनी जी लंच के लिए मछली लेकर आए हैं. उन लोगों को लंच करने के लिए प्रचार के दौरान काफी कम समय मिलता है. इसलिए हेलीकॉप्टर में ही आज मिथिलांचल के कोसी क्षेत्र में मिलने वाली चेचरा मछली खा रहे हैं.'

सहनी के साथ चखा मछली का स्वाद: तेजस्वी यादव ने लंच में मछली लाने के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद दिया. वहीं मुकेश सहनी ने इस वीडियो के जरिए बताना चाहा कि यह एक कांटा वाला मछली है, जिसे चेचरा मछली कहा जाता है और यह कोसी क्षेत्र में ही मिलती है. उन्होंने वीडियो में सत्ता पक्ष पर तंज करते हुए कहा कि वे मछली, रोटी, प्याज और मिर्ची खा रहे हैं, इससे किसी को मिर्ची लगे तो वो क्या कर सकते हैं.

तेजस्वी ने लिया हेलीकॉप्टर में मछली का आनंद
तेजस्वी ने लिया हेलीकॉप्टर में मछली का आनंद

"मछली-रोटी, प्याज के साथ हम लोग मिर्ची दिखा रहे हैं. किसी को अगर मिर्ची लगे तो हम क्या करें. इस बार बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार ही लोकसभा चुनाव जीतेंगे."- मुकेश सहनी, प्रमुख, विकासशील इंसान पार्टी

चुनाव प्रचार के दौरान लंच: चुनाव प्रचार के दौरान तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. हेलीकॉप्टर के अंदर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव मछली रोटी खा रहे हैं. तेजस्वी यादव बताते हैं कि यह देहाती अंदाज है और सिर्फ मछली रोटी ही नहीं, हेलीकॉप्टर में वो लोग बेल का शरबत, सत्तू, मट्ठा भी लेकर चलते हैं. जिससे कि गर्मी के महीने में लू से बचा जा सके.

पढ़ें- ई तो गजब हो गया, चिलचिलाती धूप में चटपटी चाऊमीन बना रहे राजीव प्रताप रूडी - Rajiv Pratap Rudy

Last Updated : Apr 10, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.