ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव का बिहार की जनता से सवाल-'10 साल में आपको नौकरी मिली, गांवों में स्कूल, हॉस्पिटल बने' - Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव ने आम जनता से सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि पिछले 10 साल से मोदी सरकार को बिहार ने खूब सीटें दीं, लेकिन उसके बदले में बिहार को क्या मिला? क्या स्कूल, कॉलेज, और गुजरात जैसा विकास मिला? और क्या कुछ कहा तेजस्वी यादव ने पढ़ें पूरी खबर-

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 3:51 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के माध्यम से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार के लोगों से पूछा कि बीजेपी को बिहार के लोगों ने इतना दिया इसके बदले में बिहार को क्या मिला?

तेजस्वी यादव का बिहार के लोगों से सवाल : तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर बिहार के लोगों से सवाल पूछा है कि ''आपने मोदी जी को दो-दो बार समर्थन दिया, लेकिन आपको क्या मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि ''आप स्वयं से यह सवाल पूछना और स्वयं को उत्तर देना कि आपने - 2014 में NDA को 40 में से 33 सीटें दीं, 2019 में NDA को 40 में से 39 सीटें दीं लेकिन इन 10 वर्षों में आपको क्या मिला?''

तेजस्वी के सवाल : जबकि बिहार में 𝟏𝟎 वर्षों से ऊपर-नीचे 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐄𝐧𝐠𝐣𝐧𝐞 की सरकार रही है. क्या इन 10 वर्षों में आपको नौकरी मिली? मोदी के आने से आपके गांवों को क्या मिला? मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया? मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया? मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया? मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया?

तेजस्वी के निशाने पर केंद्र सरकार : 10 वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए? 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ? सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव लगातार केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार पर निशाना साध रहे हैंं.हर बार उनके निशाने पर सरकार रहती थी, लेकिन आज तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से ही सवाल पूछा है कि आपने बीजेपी के लिए इतना किया इसके बदले में बिहार को क्या मिला?

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के माध्यम से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार के लोगों से पूछा कि बीजेपी को बिहार के लोगों ने इतना दिया इसके बदले में बिहार को क्या मिला?

तेजस्वी यादव का बिहार के लोगों से सवाल : तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर बिहार के लोगों से सवाल पूछा है कि ''आपने मोदी जी को दो-दो बार समर्थन दिया, लेकिन आपको क्या मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि ''आप स्वयं से यह सवाल पूछना और स्वयं को उत्तर देना कि आपने - 2014 में NDA को 40 में से 33 सीटें दीं, 2019 में NDA को 40 में से 39 सीटें दीं लेकिन इन 10 वर्षों में आपको क्या मिला?''

तेजस्वी के सवाल : जबकि बिहार में 𝟏𝟎 वर्षों से ऊपर-नीचे 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐄𝐧𝐠𝐣𝐧𝐞 की सरकार रही है. क्या इन 10 वर्षों में आपको नौकरी मिली? मोदी के आने से आपके गांवों को क्या मिला? मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया? मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया? मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया? मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया?

तेजस्वी के निशाने पर केंद्र सरकार : 10 वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए? 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ? सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव लगातार केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार पर निशाना साध रहे हैंं.हर बार उनके निशाने पर सरकार रहती थी, लेकिन आज तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से ही सवाल पूछा है कि आपने बीजेपी के लिए इतना किया इसके बदले में बिहार को क्या मिला?

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.