पटनाः बिहार के पटना में दो लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने मतदान किया. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज में बने बूथ नंबर 170 पर वोट की.
लोगों से वोट करने की अपीलः इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की. कहा कि 'बिहार और देश के लोगों से अपील है कि घर से निकलकर मतदान करें. संविधान और आरक्षण को जो लोग खत्म करना चाहते हैं और जिन लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी लायी है, उनके खिलाफ वोट का चोट करें.
4 जून को होगा ऐतिहासिक फैसलाः इस दौरान मीडिया ने एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किस एग्जिट पोल पर भरोसा किया जाए. उन्होंने कहा कि 4 जून को इंतजार कीजिए. उस दिन फैसला हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 4 जून को एनडीए देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है. तेजस्वी यादव ने लोगों से संविधान बचाने की अपील की है.
"किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. हमने जो देखा है उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है. NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है" -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'मोदी जी की गारंटी फेल': तेज प्रताप यादव ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेरोगजारी, महंगाई और गरीबी को मुद्दा बनाकर मतदान किया है. उन्होंने मोदी जी की गारंटी के सवाल पर कहा कि मोदी जी की गारंटी फेल है.
"मोदी जी इस बार फेल हो गए हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है. पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती की जीत होने जा रही है." -तेज प्रताप यादव, राजद विधायक
पटना के दो सीट पर मतदानः पटना के दो लोकसभा सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान हो रहा है. पाटलिपुत्र में लालू यादव की बेटी मीसा भारती (RJD) और रामकृपाल यादव (BJP) और पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद (BJP) और अंशुल अविजित (INC) में मुकाबला है.